चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप Oppo Find X9 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें Find X9 और Find X9 Pro शामिल हैं। ये स्मार्टफोन शक्तिशाली Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर के साथ पेश किए गए थे। अब, कंपनी जल्द ही इस सीरीज में सबसे प्रीमियम मॉडल, Oppo Find X9 Ultra को शामिल करने की तैयारी में है, जिसके बारे में नई लीक्स सामने आई हैं।
टिप्सटर Smart Pikachu ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर जानकारी दी है कि Oppo Find X9 Ultra में अन्य स्मार्टफोन ब्रांड्स के ‘Ultra’ मॉडल्स की तुलना में सबसे बड़ी बैटरी दी जा सकती है। हाल ही में Oppo ने खुद एक टीजर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि “7,000 mAh नहीं, तो फ्लैगशिप नहीं”, जिससे संकेत मिला था कि Find X9 Ultra में न्यूनतम 7,000 mAh की बैटरी जरूर होगी। वहीं, एक अन्य टिप्सटर Digital Chat Station ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh से अधिक, लेकिन 8,000 mAh से कम क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है। सीरीज के Find X9 और Find X9 Pro में क्रमशः 7,025 mAh और 7,500 mAh की बैटरी दी गई है।
Oppo Find X9 Ultra
परफॉर्मेंस और कैमरा की बात करें तो, Oppo Find X9 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होने की संभावना है। यह स्मार्टफोन चार रियर कैमरों (Quad Rear Camera Setup) के साथ आ सकता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर दिया जाएगा। मुख्य कैमरा 200 मेगापिक्सल का 1/1.12 इंच Sony IMX09E सेंसर हो सकता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त, इसमें 50 मेगापिक्सल का 1/1.28 इंच Sony LYT828 टेलीफोटो कैमरा और दो अन्य 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में Oppo ने Oppo A6 5G स्मार्टफोन को भी 7,000 mAh की दमदार बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया था। इसमें MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। डुअल सिम सपोर्ट वाले Oppo A6 5G में 6.57 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 120 Hz तक है।
कुल मिलाकर, Oppo Find X9 Ultra को एक पावरहाउस के रूप में लॉन्च करने की तैयारी है, जिसमें न सिर्फ सबसे बड़ा बैटरी बैकअप मिलेगा, बल्कि लेटेस्ट प्रोसेसर और 200 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा सेटअप भी होगा। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीधे तौर पर बाजार के अन्य ‘अल्ट्रा’ मॉडल्स को कड़ी टक्कर देगा।