नई दिल्ली: भारतीय टू व्हीलर बाजार में माइलेज बाइको ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है. विशेषकर बेहतर माइलेज देने वाली बाइको को मेट्रो शहरों में ज्यादा खरीदा जाता है क्योंकि यह 1 लीटर पेट्रोल पर अच्छा माइलेज दे देती हैं. साथ ही इनका मेंटेनेंस भी कम होता है. आज इस लेख में हम एक ऐसी ही जबरदस्त माइलेज देने वाली बाइक की बात करने वाले है. यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो आप मात्र 30,000 रूपये में इसे घर ला सकते है.

टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) की बाजार में शुरुआती कीमत 59,000 रूपये से लेकर 80,000 रूपये तक जाती है. बाइक की कीमत इसके मॉडल के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. हालांकि जो लोग इतनी बड़ी राशि को इकट्ठा नहीं कर सकते और बाइक को नहीं खरीद सकते, उनके लिए इस बाइक का सेकंड हैंड ऑप्शन बाजार में उपलब्ध है. दरअसल, इन दिनों कई सेकंड हैंड कार और बाइक सेलिंग वेबसाइट है जहां ऐसी गाड़ियों को बेचा-खरीदा जाता है.

टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) पर भी अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं. सेकंड हैंड बाइक सेलिंग वेबसाइट droom.in पर इस गाड़ी को बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. टीवीएस Radeon 2018 मॉडल है और 30,000 रूपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस बाइक को खरीदते वक्त आपको फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

टीवीएस रेडियन को bike4sale वेबसाइट पर भी बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. इसमें लिस्ट की गई बाइक 2019 मॉडल है और 40,000 रूपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. ध्यान दें इस पर आपको कोई फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा।

TVS Radeon

टीवीएस कंपनी के बाइक और स्कूटर वैसे बेहतर माइलेज के लिए जाने जाते हैं. कंपनी की जूपिटर स्कूटी सेगमेंट में अच्छा माइलेज ग्राहकों को देती है. बात करें टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) की तो इसमें 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.1 पीएस की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक के इंजन को 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. टीवीएस कंपनी दावा करती है कि TVS Radeon का माइलेज 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर का है. खास बात यह है कि यह माइलेज एआरएआई द्वारा प्रमाणित है.

Manoj Meena

14 वर्षों से पत्रकारिता का अनुभव और अपनी लेखनी से पाठकों तक रिसर्च बेस स्टोरी पहुँचाना...