Low Price Maruti Suzuki Wagon R: मारुती की ₹ 1.1 Lakh कीमत में शानदार वैगन आर बिकने के लिए लिस्ट हुई है। यह मारुती वैगन आर cartrade.com पर उपलब्ध है। इसे खरीदने के लिए आप सीधे पोर्टल पर जा सकते हैं। या फिर खबर के लास्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद सेलर से डिटेल्स लेनी होगी। इसके लिए अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होगा। कार पर लोन सुविधा भी बैंक द्वारा दी जा रही है। कार के लिए किसी भी प्रकार का एडवांस पेमेंट न करें। मारुती वैगन आर से संबंधित पूरी डिटेल्स निचे दी गई है।
Used Maruti Suzuki Wagon R
यह मारुती वैगन आर नई दिल्ली की लोकेशन पर उपलब्ध है। यह कार अभी तक 70 हजार किमी चल चुकी है। कार सिल्वर कलर में है। इससे पहले भी यान वैगन आर एक बार बिक चुकी है। यह सेकंड ओनर कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही है। इस सेकंड हैंड मारुती वैगन आर कार की कीमत ₹ 1.1 Lakh रूपए निर्धारित की गई है। यह मारुती वैगन आर कार 2008 मॉडल है और शानदार कंडीशन में उपलब्ध है।
Maruti Suzuki Wagon R Features
यह मारुती कार FC इंजन में है। इसकी क्षमता 1061 cc है। यह इंजन 4 Cylinders Inline में है। यह 67 बीएचपी की अधिकतम पावर और 84NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 मेनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस मारुती वैगन आर कर का मौलेज 13 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
ऐसे खरीदें सस्ती मारुती वैगन आर कार
मारुती वैगन आर खरीदने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल www.cartrade.com पर जाएं। यहां फ़िल्टर में मारुती कंपनी और उसमें वैगन आर का चयन करें। इसके बाद ऊपर मेनूबार में दिए गए price सिलेक्शन में बजट का निर्धारण करें। सर्च बॉक्स पर क्लिक करते ही कई कार आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगी, इनमें से मॉडल देखकर सेलेक्ट करें। इसके बाद सेलर कांटेक्ट पर क्लिक करके पूरी जानकारी गाड़ी मालिक से प्राप्त कर लें।