Low Price Hero Bike: सिर्फ 15 हजार रूपए में फर्स्ट ओनर स्प्लेंडर बाइक बेचने के लिए लिस्ट की गई है। बेहद कम कीमत की यह बाइक आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह स्प्लेंडर बहुत कम चली है और सिर्फ 15000 रूपए में बेचीं जा रही है। बेहद कम कीमत की बाइक खरीदने के लिए आप ऑनलाइन पोर्टल DROOM, bikedekho सहित अन्य वेबसाइट को भी देख सकते हैं। वैसे तो सभी छोटे और बड़े शहरों में सेकंड हैंड कार और बाइक्स का अलग से मार्केट भी होता है।
Splendor Plus Self Bike Details
यह स्प्लेंडर प्लस आपको bikedekho.com पर मिल रही है। बाइकदेखो डॉट कॉम के मुताबिक यह बाइक 2018 लास्ट का मॉडल है। बाइक को सिर्फ 15,000 रूपए की कीमत पर बेचा जा रहा है। जो भी खरीददार यह बाइक लेना चाहता है, वह सीधे वेबसाइट पर जाकर सेलर की डिटेल्स पर क्लिक कर सकते हैं। यहां से कॉल के जरिए भी डिटेल्स और आगे की प्रक्रिया देखी जा सकती है।
Splendor Plus Self Alloy Specification
यह स्प्लेंडर प्लस बाइक लगभग तीन साल में कुल 5,000 kms ही चली है। बहुत सी बाइक ऐसी भी होती है, जो शादी ब्याह में आने के बाद से नहीं चलती। ऐसे में बाइक को देखने और जांच परख करने के बाद ही खरीदें। यह बाइक अभी तक पहले मालिक के ही नाम चल रही है। बाइक का इंजन 97.2 cc है। यह इंजन 8.36 PS की पावर और 8.05NM का टॉर्क जनरेट करता है। हीरो स्प्लेंडर बाइक का माइलेज 80.6 kmpl है। अपलोड बाइक के Brakes Drum में है और टायर Tubeless हैं। बाइक ट्रांसफर कराने का खर्च खरीददार को ही देना होता है। बाइक से संबंधित पूरी डिटेल्स जानने के लिए www.bikedekho.com पर जाएं। यह बाइक दिल्ली लोकेशन पर उपलब्ध है।
How To Buy Second Hand Bike
ऑनलाइन पोर्टल पर सबसे पहले लोकेशन डालें। इसके बाद used bike सेक्शन में जाएं। यहां आपको कंपनी सेलेक्ट करनी होगी। चाहो तो अमाउंट भी चूज कर सकते हैं। इसके बाद आपको स्क्रीन पर बाइक की लिस्ट फोटो सहित दिख जाएगी। यहां से आप बाइक को सेलेक्ट करके सेलर से बात कर सकते हैं। बाइक को लेकर किसी भी समस्या के लिए सीधे पोर्टल के कस्टमर केयर पर भी बात कर सकते हैं।