मारुती की सबसे फेमस और सर्वाधिक बिकने वाली ऑल्टो फिर से सुर्ख़ियों में हैं। जल्द ही मारुती सुजीकी अपनी फेमिली कार को लॉन्च करने जा रही है। सुज़ुकी ने ऑल्टो 2022 के लॉन्च से पहले की तस्वीरें आधिकारिक तौर पर जारी की हैं। ऑल्टो मारुति का पुराना फ्लैगशिप है, जो भारत में सुजुकी के साथ पार्टनरशिप में कार निर्माण करता है, और ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने फैमिली कारों में से एक है।
ऑल्टो की की पहली बार 1979 में जापान में शुरुआत की थी ,यह एक बॉक्सी के साथ मारुति एस-प्रेसो को देखकर तैयार की गई थी। एस-प्रेसो से तुलना करने पर ऑल्टो में समानता ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ बेहतरीन नजर आती है।
Suzuki Alto 2022 New Features
नई ऑल्टो की पहले की तुलना में 50 मिमी तक ऊंचाई बढ़ गई है। अब इसकी ऊंचाई 1525 मिमी हो गई है। 3395 मिमी की लंबाई और 1475 मिमी की चौड़ाई को देखते हुए कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। नई ऑल्टो के केबिन में बदलाव किया गया है। अब केबिन की ऊंचाई में 45 मिमी की वृद्धि कर दी गई है। केबिन की लंबाई में 25 मिमी कम भी कर दिया गया है। डैशबोर्ड पर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम बेहतरीन ढंग से लगाया गया है, जिसके तहत क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट भी जोड़ी गई है। इंस्ट्रूमेंट पैनल बड़े एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ जोड़ा गया है।
सुजुकी ने नई ऑल्टो 2022 के इंजन को और उसकी परफॉर्मेंस को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, नई पीढ़ी की ऑल्टो को माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ मार्केट में उतारे जाने की संभावना है। सुरक्षा के मामले में अब ऑल्टो एयरबैग्स के साथ आएगी।