10 हजार के बजट में Bajaj Platina 125cc और 13 हजार रुपये में बजाज पल्सर लिस्ट की गई है। ये सभी बाइक्स आपको अलग-अलग पोर्टल पर मिलेगी। सभी पोर्टल की डिटेल्स और डाइरेक्ट लिंक खबर के निचे दिया गया है। बजाज बाइक्स की रीसेल वैल्यू कम होती है, जिसके चलते इन्हे कम कीमत में ख़रीदा जा सकता है। लेकिन बजाज पल्सर की आज भी दुनिया दीवानी है। बजाज प्लेटिना ने आम आदमी को बाइक खरीदने की हिम्मत दी थी। कम कीमत में बजाज ने CT100 और Platina उतारी थी। ये दोनों ही बाइक माइलेज में सब बाइक्स की गुरु थी। आइए जानते हैं ऑनलाइन लिस्टेड बजाज पल्सर और प्लेटिना बाइक के बारे में…
बजाज पल्सर 150 की ऑन रोड कीमत 1.10 लाख रुपये के करीब है। इसे आम आदमी इतनी आसानी से नहीं खरीद पाता। ऐसे में सेकंड हैंड बाइक 13 हजार से 35 हजार तक मिल जाती है। कम कीमत में खरीदी हुई बाइक्स का एक और फायदा होता है। इन्हे फिर से बेचे जाने पर भी घाटा नहीं होता। पल्सर में दिया गया इंजन 149.5 सीसी सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन होता है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट होता है।
बजाज Bajaj Platina 125 DTS-Si में 124.60 सीसी का इंजन होता है। यह बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। सबसे ज्यादा माइलेज देने के साथ ही यह सबसे कम कीमत की भी बाइक है।
Second Hand Bajaj Pulsar
CARANDBIKE पोर्टल पर बेहद कम कीमत की बाइक्स लिस्ट की जाती है। यहां बजाज पल्सर 150 सीसी 2011 मॉडल को बेचने के लिए लिस्ट किया है। इसकी कीमत 13,000 रुपये निर्धारित की गई है।
Bajaj Pulsar 180cc
droom.in पोर्टल पर 2009 मॉडल बजाज पल्सर को 16577 रूपए कीमत में लिस्ट किया गया है। इस बाइक को खरीदने के बाद आप कीमत का भुगतान किस्तों में भी कर सकते हैं। यह बाइक 35 हजार किमी चली हुई है। बाइक पहले से ही एक बार बिक चुकी है।
droom.in पोर्टल पर 2009 मॉडल बजाज पल्सर को ₹ 17,200 रूपए कीमत में लिस्ट किया गया है। इस बाइक को खरीदने के बाद आप कीमत का भुगतान किस्तों में भी कर सकते हैं। यह बाइक 30 हजार किमी चली हुई है। बाइक पहले से ही एक बार बिक चुकी है। यह बाइक दिल्ली नंबर में है।
Bajaj Pulsar 180cc
यह 2009 मॉडल की पल्सर 18 हजार रूपए कीमत में लिस्ट की गई है। यह गुड़गांव लोकेशन पर है। बाइक अभी तक कुल 35 हजार किमी चल चुकी है। यह फर्स्ट ऑनर है।
Bajaj Platina 100cc
यह प्लेटिना 2006 मॉडल है। इसे 12000 रूपए कीमत में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। यह अभी फर्स्ट ऑनर के ही नाम है। बाइक की पूरी डिटेल्स के लिए यहां Click करें
Bajaj Platina 125 DTS-Si
यह बाइक August 2008 Model है। यह नॉएडा उत्तर प्रदेश की लोकेशन पर है। यह 50 हजार किमी चल चुकी है। इसे 10500 रूपए कीमत में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। बाइक की पूरी डिटेल्स के लिए यहां Click करें
पल्सर बाइक से संबंधी अधिक जानकारी के लिए यहां Click करें