Mahindra Scorpio New Variant: क्या आप भी कोई बड़ी कार खरीदने का सोच रहे है और Mahindra Scorpio खरीदने वाले थे? अगर हाँ तो ये खबर आपके बहुत काम आने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार कंपनी आपको इस नए साल पर एक बड़ा तोहफा देने वाली है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले है. कंपनी के तरफ से लॉन्च होने वाली Mahindra स्कार्पियो के नए वेरियंट मिलेंगे जो आज से पहले आपने किसी कार में नहीं मिलेंगे. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.

तगड़े फीचर्स

इसमें आपको फीचर्स कई सारे मिलते है। इसमें आपको ना सिर्फ बाहर से बल्कि अंदर के तरफ भी कई सारे फीचर्स वो भी नए मिलते है। आपको इस स्मार्टफोन में Scorpio-N सिर्फ बाहर ही नहीं, अंदर से भी फीचर लोडेड है. इसमें आपको 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो GPS navigation, Apple CarPlay, और Android Auto में बहुत हेल्प करता है. इस कार में आपको 12 स्पीकर्स , 3D साउंड सिस्टम और 7 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. आपको इस सब फीचर्स के साथ साथ आपको इस कुछ एडवांस फीचर्स भी मिलते है. जैसे क्रूज़ कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलेक्सा और एड्रेनॉक्स कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते है.

इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में आपको 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। ये इंजन 198 बीएचपी और 380 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वही अगर आप इस गाड़ी का दूसरा वेरियंट लेते है तो आपको इसमें 2.2-लीटर का डीजल मिलता है. 2.2-लीटर वाले वेरियंट में 173 बीएचपी की पॉवर के साथ ये 400 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 6 मैनुअल स्पीड और 6 ऑटोमैटिक स्पीड भी शामिल हैं।

कीमत

चलिए आपको कीमत के बारे में बताते है:

  1. Z2 MT E 7s का पेट्रोल वेरियंट की कीमत Rs 12.49 रुपए लाख है।
  2. Z2 MT E 7s का डीजल वेरियंट की कीमत Rs 12.99 रुपए लाख है।
  3. Z4 MT E 7s का पेट्रोल वेरियंट की कीमत Rs 13.99 रुपए लाख है।
  4. Z4 MT E 7s का डीजल वेरियंट की कीमत Rs 14.49 रुपए लाख है।
  5. Z4 MT 4WD 7s का डीजल वेरियंट की कीमत Rs 16.94 रुपए लाख है।