नई दिल्ली: Yamaha R15- आज के समय में किसी भी जगह पर समय से पंहुचने के लिए बाइक सबसे अच्छा साधन बन चुकी है। इसलिए बाइक को खरीदने का सपना हर कोई देखता है। फिर युवाओं की पसंद की स्पोर्ट्स बाइक हो तो, क्या कहने। युवाओं की इसी पसंद को ध्यान में ऱखते हुए कंपनियां भी इसी सेगमेंट की बाइक्स को लॉन्च कर रही हैं। जिसमें यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक आर15 (Yamaha R15) लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। इस बाइक की डिज़ाइन बेहद आकर्षित होने साथ बेहतर परफॉरमेंस के लिए भी जानी जाती है। इसमें पॉवरफुल इंजन लगाया है।
Yamaha R15 का इंजन
Yamaha R15 बाइक के इंजन के बारे में बात करें, तो इसमें आपको लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 155 सीसी का इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 10000 आरपीएम पर 18.6Ps का अधिकतम पावर और 8500 आरपीएम पर 14.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इसके अलावा इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है यह बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।
Yamaha R15 की कीमत
यदि आप यामाहा आर15 (Yamaha R15) बाइक को मार्केट से खरीदते है तो इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये के आसपास होगी। आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसके पुराने मॉडल को भी खरीद सकते हैं। जो बिक्री के लिए ऑनलाइन सेकेंड हैंड टू व्हीलर का व्यपार करने वाली वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यामाहा आर15 (Yamaha R15) के पुराने 2013 मॉडल मॉडल को Quikr वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। जो बेहतर कंडीशन में है। यह बाइक अब तक मात्र 40,000 किलोमीटर तक चली है इस बाइक की कीमत 28,000 रुपये रखी गई हैं।
साल 2010 मॉडल की यामाहा आर15 (Yamaha R15) को Quikr वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। जो बेहतर कंडीशन में है। यह बाइक अब तक मात्र 16,000 किलोमीटर तक चली है इस बाइक की कीमत 30,000 रुपये रखी गई हैं। इसके अलावा और भी कई अन्य वेबसाइट्स है जिस पर मिल रहे आकर्षक ऑफर के साथ आप बाइक को उठा सकते हैं।
