Electric Hero HF Deluxe: हीरो की इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर के बाद HF Deluxe वालों के लिए भी अच्छी खबर है। अब HF Deluxe भी आपको पेट्रोल से छुटकारा दिलाएगी। इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द ही एचएफ डीलक्स नजर आने वाली है। इलेक्ट्रिक एचएफ डीलक्स के लिए GoGoA1 इलेक्ट्रिक किट तैयार कर रही है। उनकी आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स में अगला नंबर एचएफ डीलक्स का ही है। अभी स्प्लेंडर बाइक वाले GoGoA1 से इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। एचएफ डीलक्स के लिए इलेक्ट्रिक किट बनाने में थोड़ा समय अभी और लगेगा। स्प्लेंडर बाइक की ही तरह एचएफ डीलक्स को भी इलेक्ट्रिक अवतार में आरटीओ से अप्रूव कराया जाएगा। HF Delux Electric बाइक के लिए आपके पास पुरानी बाइक होनी चाहिए या फिर आपको उसकी भी कीमत देनी होगी।
स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक किट 35,000 रूपए में बेचा जा रहा है। एच डीलक्स के इलेक्ट्रिक किट में भी कोई ज्यादा फर्क नहीं होगा। इसके लिए भी कीमत 35 से 37 हजार रूपए तक ही होगी। इलेक्ट्रिक किट के साथ बाइक में 50,000 कीमत की बैटरी भी लगाई जाएगी। इलेक्ट्रिक किट और बैटरी सहित जीएसटी मिलाकर यह कुल खर्च लगभग 90 हजार रूपए होंगे। फिर भी यह बाइक न्यू बाइक की तुलना में परफेक्ट होगी। किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और फीचर्स से तुलना करने पर साफ़ अंतर दिखाई देगा।
GoGoA1 इलेक्ट्रिक किट और फिटेड मोटर की 3 साल तक की रिप्लेस की वारंटी देती है। बैटरी की 3 साल की गारंटी भी शामिल होती है। मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक किट फिट होने के बाद आरटीओ से ग्रीन नंबर प्लेट जारी करानी पड़ती है। इसके लिए आपको GoGoA1 नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का बिल लगाना पड़ता है।
इलेक्ट्रिक किट निर्माता कंपनी GoGoA1 के मुताबिक सिंगल चार्ज में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 120 से 151 किमी तक की दूरी तय कर लेती है। इंडियन मार्केट में लॉन्च हो रही इलेक्ट्रिक बाइक्स में इसका कोई मुकाबला नहीं है।
HF Deluxe Electric Kit
इलेक्ट्रिक किट के साथ कनेक्टेड मोटर की क्षमता 2 kW है। इसमें इंजन की जगह इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को लगा दिया जाता है। इसके अलावा, एक एमसीबी और कुछ कन्वर्टर्स हैं बाइक के साइड बॉडी पैनल में लगे होते हैं। इस बाइक को कस्टमाइज करने में बजाज पल्सर से रियर ब्रेक लेकर लगाने पड़े हैं। स्विचगियर पहले जैसा ही बाइक का रहेगा।
Hero Splendor Electric Kit Price
हीरो स्प्लेंडर में इलेक्ट्रिक किट लगाने की ही अभी आरटीओ से मंजूरी मिली है। इसमें फिट होने वाली मोटर 63 एनएम का टार्क जनरेट करती है। हालांकि, यह ऊपर के लेवल पर 127 एनएम के टॉर्क पर भी पहुंच सकती है। मोटरसाइकिल 100 किलोग्राम से 300 किलोग्राम तक भार वहन कर सकती है। बाइक दो लोगों को बैठाकर 70 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है।