नई दिल्ली. ईपीएफओ ने बेरोजगार युवाओं को सौगात दी है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बेहतरीन अवसर है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने युवाओं के लिए भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत नौकरी के अवसर प्रदान किए हैं।
EPFO के मुताबिक, रोजगार पाने के इच्छुक युवा ABRY के तहत जल्दी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि अब 31 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है। इस पंजीकरण के युवाओं को लाभ सरकार के जरिए दिया जाएगा। किसी भी कंपनी में जॉब लगने पर पीएफ का पैसा सरकार जमा करेगी। कंपनी की तरफ से दी जाने वाली बराबर की पीएफ राशि का भुगतान भी सरकार करेगी।
योजना अवधि 2 साल
भारत सरकार की ABRY योजना के जरिए सरकार सिर्फ 2 साल तक कर्मचारी और कंपनी द्वारा दी जाने वाली राशि का भुगतान करेगी। कंपनियों को रोजगार देने में थोड़ी और सहूलियत मिलेगी। सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नौकरी मिलने के बाद से 2 साल तक योजना का लाभ मिलता रहेगा। इसके बाद कंपनी द्वारा काटा जाएगा। कर्मचारी के वेतन का 24 फीसदी पीएफ के रूप में सरकार अंशदान करेगी। जिसमें 12 फीसदी कर्मचारी का और 12 फीसदी कंपनी की तरफ से होगा।
ABRY Scheme
ABRY योजना में पीएफ की राशि 15 हजार रुपये तक का वेतन पाने वाली कर्मचारी को ही मिलेगी। कर्मचारी का वेतन 15 हजार रूपए से ज्यादा होने पर स्वतः ही बंद हो जाएगी। इसके आलावा सरकार ने एक मुख्य शर्त और रखी है। जिसमें कंपनी के पास 1,000 से ज्यादा कर्मचारी होने पर भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
देश के 72 लाख कर्मचारियों को लाभ
सरकार की इस योजना से देश के 71.8 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। इसके लिए कर्मचारियों को EPFO की वेबसाइट पर 31 मार्च, 2022 तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। EPFO में अक्तूबर, 2020 से पहले रजिस्टर्ड कंपनियां ही इस योजना का फायदा ले सकेगी।