Low Price Honda Activa: हौंडा एक्टिवा का क्रेज हर उम्र की महिलाओं और पुरुषों में है। इस स्कूटी को अच्छे पिकअप के चलते बेहद पसंद किया जाता है। स्कूल पासआउट होने वाले बच्चे सबसे ज्यादा इस स्कूटी की डिमांड करते हैं। स्कूटी के तौर पर ज्यादातर घरों में आपको एक्टिवा देखने को मिल जाएगी। एक्टिवा बाइक की रिसेल वैल्यू अच्छी है। सेकंड हैंड एक्टिवा की बात करें तो इसे खरीदने के लिए कीमत सबसे पहले देखी जाती है। एक्टिवा की कंडीशन और उसके मॉडल ईयर पर भी उसकी कीमत निर्भर करती है। कुछ एक्टिवा बहुत कम चली होती है लेकिन मॉडल काफी पुराना होता है। और कुछ एक्टिवा लेटेस्ट मॉडल में तो होती है. लेकिन उनका मीटर अच्छा घुमा हुआ होता है। ऐसे में आज हम आपको बेहद कम कीमत की एक्टिवा दिखा रहे हैं। यह एक्टिवा आपके घर के दरवाजे तक डिलीवर की जा सकती है।
सेकंड हैंड हौंडा एक्टिवा की डिटेल्स
यह सेकंड हैंड एक्टिवा www.bikes24.com पर पोस्ट की गई है। यह एक्टिवा अभी तक कुल 29,103 km चलाई जा चुकी है। इस एक्टिवा की कंडीशन लाजवाब है। किसी भी प्रकार का कोई खरोंच तक नहीं है। इस एक्टिवा की हर एक चीज ओके है। कागजात भी सभी बेदाग है। इस एक्टिवा का मॉडल 2014 है और यह 21 हजार की कीमत में बेचने के लिए लिस्ट की गई है। बाइक खरीदते समय मोलभाव में 2 हजार रूपए तक कम कर दिए जाते हैं। यह एक्टिवा एक बार पहले भी बिक चुकी है। यह सेकंड ओनर एक्टिवा एचआर नंबर में है। एक्टिवा की बहुत साडी फोटो और 360 डिग्री व्यू भी दिया गया है। पूरी डिटेल्स देखने और आर्डर करने के लिए डाइरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।
2009 Honda Activa DLX
यह एक्टिवा 2009 मॉडल है और 17 हजार रूपए में बेचने के लिए अपलोड की गई है। एक्टिवा फर्स्ट ओनर है और अभी तक सिर्फ 15 हजार किलोमीटर चली है। यह एक्टिवा www.carandbike.com पर लिस्ट की गई है। यहां बाइक खरीदने के लिए सेलर की डिटेल्स लेकर बात करनी होती है।
2014 Honda Activa DLX
यह 2014 मॉडल एक्टिवा 20 हजार रूपए की कीमत में बेचीं जा रही है। यह सिर्फ 23 हजार किलोमीटर तक चली हुई है। यह एक्टिवा भी www.carandbike.com पर अपलोड की गई है।
Honda Activa के लिए यहां CLICK करें
2009 Honda Activa DLX के लिए यहां CLICK करें