Low Price Maruti Alto: एक लाख और सवा लाख रूपए कीमत की मारुती सुजुकी ऑल्टो खरीदना चाह रहे हैं, यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है। यहां आपको 3 एकदम कम कीमत की ऑल्टो कार दिखाई जा रही है। आपको जो भी कार पसंद हो, वह खरीद सकते हैं। कार खरीदने के लिए आपको सबसे पहले खबर के लास में दिए गए डाइरेक्ट लिंक के जरिए सेलर की डिटेल्स तक पहुंचना होगा। वेरीफाई यूजर की कार को खरीदने पर फ़्रोडिंग की संभावना नहीं होती। फिर भी एडवांस पैसा देने से बचना चाहिए। गाड़ी के कागजात और उसकी परख करने के बाद कीमत को कम भी कराना चाहिए। सवा लाख की ऑल्टो आप 1 लाख रूपए में ले सकते हैं।
2008 Maruti Suzuki Alto LXi BS-III
यह मारुती सुजुकी ऑल्टो सवा लाख रूपए में बेचने के लिए रखी गई है। इस कार का रजिस्ट्रेशन ईयर है Jun 2008 . यह पेट्रोल वेरिएंट में है और इसे आप सीएनजी में करा सकते हैं। यह कार अब तक के पूरे समय में कुल 72,200 km चल चुकी है। कार अधिक चल चुकी है लेकिन इतनी भी ज्यादा नहीं। वर्षों के अनुसार तो यह सिर्फ ऑफिस और घर के बीच ही ज्यादा चली है। Transmission Manual है और यह जयपुर की लोकेशन पर उपलब्ध है। सेलर से कांटेक्ट करके आप इसे ट्रांसपोर्ट के जरिए भी ला सकते हैं। इस सवा लाख रूपए की मारुती ऑल्टो को 5 दिन पहले से बेचने के लिए लिस्ट किया है।
2011 Maruti Suzuki Alto LXi BS-III
यह मारुती सुजुकी ऑल्टो कार LXi मॉडल में है और BS-III मानकों पर आधारित है। इसका रजिस्ट्रेशन ईयर जून 2011 का है। इस कार को 10 सालों में 66 हजार किलोमीटर चलाया जा चुका है। यह पेट्रोल वेरिएंट मारुती ऑल्टो सफ़ेद रंग में है और एक बार पहले भी बिक चुकी है। इसे डेढ़ लाख रूपए कीमत में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। सेलर की डिटेल्स लेने के बाद आप इसे सवा लाख तक या एक लाख रूपए तक भी ला सकते हैं। जो कीमत ऑनलाइन पोर्टल पर बेचने के लिए लगाई जाती है, उससे कम कराकर ही ज्यादातर ख़रीदा जाता है।
2010 Maruti Suzuki Alto LXi BS-III
यह 2010 मॉडल की मारुती ऑल्टो एलएक्सआई कार बेहतरीन कंडीशन में है और 1.8 लाख रूपए में बेचने के लिए लिस्ट की गई है। यह कार भी जयपुर लोकेशन पर है। आपको यदि अपनी लोकेशन पर सस्ती कार चाहिए, तो आप www.carwale.com/ पर ऊपर अपनी लोकेशन डाल दें। यहां खुद की लोकेशन की कारें दिखाई देने लगेंगी। जो मर्जी आप कार चुन सकते हैं और सेलर से बात करके खरीद सकते हैं। निचे डाइरेक्ट लिंक भी दिया गया है।
Second Hand Maruti Suzuki Alto के लिए यहां CLICK करें