भारत में हीरो इलेक्ट्रॉनिक्स का बहुत नाम है. अब यह कंपनी शैडोफैक्स को 25000 NYX HX इलेक्ट्रॉनिक्स स्कूटर की डिलीवरी करेगी. शैडोफॉक्स की लास्ट माइल डिलीवरी मे लगभग एक लाख स्कूटर है, जिन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलने का प्रयास किया गया.
शैडोफॉक्स कम्पनी नें बताया की अब 2024 तक यह 75 प्रतिशत वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदल देगी. इसीलिए यह कंपनी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रही है. देशभर में इस्तेमाल होने वाले काम्बशन इंजन वालों को अब इलेक्ट्रिक में बदला जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो आने वाले कुछ टाइम में कई शहरों में इस पर काम किया जाएगा.
हीरो इलेक्ट्रॉनिक आज के समय में देश के अंदर टू व्हीलर वाहन के क्षेत्र में फेमस है. कंपनी कई सारे स्कूटर मॉडल बनाती है, साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बुनियादी ढांचे मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कंपनी के हाई स्पीड स्कूटर में NYX और optima का बहुत ज्यादा योगदान है.
हीरो इलेक्ट्रॉनिक NYX की कीमत 64,640 रुपए से शुरू है, जो की 1,09,440 रुपए तक है. यह NYX दो वेरिएन्ट NYX LX और NYX HX मे उपलब्ध है. NYX HX इसका टॉप वेरिएन्ट है, जो की ड्यूल बैटरी के साथ आता है. इन स्कूटर का इस्तेमाल डिलीवरी और करियर के लिए ज्यादा किया जा रहा है.
इसके टॉप वेरिएन्ट को सिंगल चार्ज पर 210 km तक चलाया जा सकता है. इस सीरीज के रंगीन स्कूटर की कीमत काफी कम है. इस पर भारी सामान भी रख कर ले जा सकते है. इसमें कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है. जिसके जरिए इन्हें स्मार्टफोन से भी हम कंट्रोल कर सकते है.
अगर इसके टॉप मॉडल की पावर की बात करे तों इसमे 0.6KW का इलेक्ट्रिक मोटर है. जिससे यह 42km प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसमे 1.536kWh का बटेरी विकल्प भी है. इसमें कॉम्बी भी दिए गए हैं.
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.