हीरो की इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर के बाद HF Deluxe भी इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है। इलेक्ट्रिक एचएफ डीलक्स बाइक के लिए कंपनी से इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट आर्डर कर सकते हैं। एचएफ डीलक्स के लिए अभी किट तैयार नहीं किया गया है। लेकिन GoGoA1 कंपनी की अपकमिंग बाइक्स में अगला नंबर हीरो की एचएफ डीलक्स का ही है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते इलेक्ट्रिक बाइक्स ने धूम मचा रखी है। हीरो स्प्लेंडर की ही तरह एचएफ डीलक्स के लिए भी आरटीओ से अप्रूव इलेक्ट्रिक किट में बाजार में उतारा उतारा जाएगा। HF Delux Electric बाइक के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
स्प्लेंडर मोटरसाईकिल के लिए इलेक्ट्रिक किट 35,000 रूपए की कीमत में उतारा गया है। एच डीलक्स में भी इसी कीमत का किट लगेगा। लेकिन इस किट के अतिरिक्त इसमें 50,000 कीमत की बैटरी और जीएसटी के रूप में 6 हजार रूपए और देने होंगे। पुरानी एचएफ डीलक्स को इलेक्ट्रिक कराने पर आपके लगभग 90 हजार रूपए का खर्च आएगा।
इलेक्ट्रिक किट और मोटर की 3 साल की वारंटी कंपनी देती है। बैटरी की गारंटी भी 3 साल की आती है। मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक किट फिट कराने के बाद आरटीओ से न्यू ग्रीन नंबर प्लेट मिलती है। GoGoA1 नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के बिल से आरटीओ द्वारा बाइक की आरसी में चेंज करके ग्रीन प्लेट जारी की जाती है।
इलेक्ट्रिक किट निर्माता कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में बाइक 120 से 151 किमी चलती है। भारतीय बाजार में आये दिन लॉन्च हो रहे बाइक और स्कूटर की तुलना में ज्यादा सस्ती नहीं है. लेकिन रेंज और स्पीड में यह बेहतर है। दुर्घटना बीमा भी रूपांतरित बाइक पर लागू रहता है।
HF Deluxe Electric Kit
इलेक्ट्रिक किट में मोटर की क्षमता 2 kW है। पेट्रोल इंजन को बाइक हटा दिया जाता है और बैटरी के साथ किट को फिट कर दिया जाता है। इसके अलावा, एक एमसीबी और कुछ कन्वर्टर्स हैं बाइक के साइड बॉडी पैनल में लगे होते हैं। इस बाइक को कस्टमाइज करने में बजाज पल्सर से रियर ब्रेक लेकर लगाने पड़े हैं। स्विचगियर पहले जैसा ही बाइक का रहेगा।
Hero Splendor Electric Kit Price
हीरो स्प्लेंडर में इलेक्ट्रिक किट लगाने की ही अभी आरटीओ से मंजूरी मिली है। इसमें फिट होने वाली मोटर 63 एनएम का टार्क जनरेट करती है। हालांकि, यह ऊपर के लेवल पर 127 एनएम के टॉर्क पर भी पहुंच सकती है। मोटरसाइकिल 100 किलोग्राम से 300 किलोग्राम तक भार वहन कर सकती है। बाइक दो लोगों को बैठाकर 70 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है।