Hero splendor Xtec: बड़े ऑफर और डील्स के लिए त्योंहारों की जरुरत नहीं होती। कंपनी अपने टारगेट पूरे करने के लिए भी सेल चलाती रहती है। बाइक खरीदने के लिए 0 डाउनपेमेंट तक के ऑफर चला देती है। इंडियन मार्केट में बाइक सबसे ज्यादा कुछ गिने चुने मॉडल ही बिकते हैं। हीरो स्प्लेंडर बाइक का नया अवतार मार्केट में काफी धूम मचा रहा है। स्पोर्ट्स एडिशन के साथ 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज का भी वादा किया जा रहा है। हीरो ने अपनी स्प्लेंडर ने कोई ज्यादा बड़े बदलाव तो नहीं किए हैं। लेकिन छोटे छोटे बदलाव भी लोगों को काफी आकर्षित करते हैं। स्प्लेंडर को कंपनी ने अभी तक भी लोगों के बीच बनाए रखा है। हीरो और बजाज इस समय काफी टक्कर में बाइक्स बेच रहे हैं।
हीरो मोटोकॉर्प की बाइकें हमारे देश में एक लंबे समय से प्रयोग की जा रही है। आम लोग इस कंपनी पर भरोसा करते हैं ओर इसकी बाइकों को पसंद करते हैं। अब टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां लगातार अपने पहले के मॉडल्स को हाईटेक करके बाजार में उतार रही हैं। इसी क्रम में हीरों मोटोकॉर्प ने भी अपनी सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस का हाईटेक मॉडल बाजार में लांच कर दिया है। जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। इसको Hero splendor Xtec नाम दिया गया है। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बता रहें हैं।
. इस बाइक में आपक डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी है।
. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट की सुविधा दी गई है।
. साइड स्टैंड इंजन कटऑफ की सुविधा इसमें दी जाती है।
. कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसी कई अन्य सुविधाएं इसमें दी गई हैं।
. 130 एमएम फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक इसमें दिए गए हैं।
. ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर इसमें दिए गए हैं।
. इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक आपको मिलता है।
. इसके फ्रंट में फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर दिए गए हैं।
. इसके रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं।
इस बाइक में आपको 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.9 bhp की पावर को जेनरेट करता है। इस बाइक में i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 75kmpl का माइलेज आपको देती है। जहां तक इस बाइक की कीमत की बात है तो बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरूम कीमत 72,900 रुपये है। इस बाइक को आप चार कलर ऑप्शन टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट में खरीद सकते हैं।
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.