Hero Splendor XTEC: हीरो स्प्लेंडर हर मिडिल क्लास की पहली पसंद बनी हुई है. सभी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियों ने अभी हाल ही में अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का खिताब हीरो स्प्लेंडर ने हासिल किया.

हीरो मोटर अपनी इसी बढ़ती लोकप्रियता और अपने सेल्स के आंकड़ों में उछाल को देखते हुए. हीरो मोटर्स ने अब बड़ा फैसला लेते हुए. हीरो स्प्लेंडर को एक नए वर्जन में लाने का ऐलान कर डाला है.

जी हां दोस्तों अब आपको हीरो स्प्लेंडर एकदम नए लुक और डिजाइन में मिलने वाली है. नई हीरो स्प्लेंडर में आपको मिलने वाले हैं. तमाम तरह के डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन. साथ ही साथ इसके इंजन को भी अपडेट करके दिया गया है.

Hero Splendor के नए वर्जन का नाम Hero Splendor XTEC रखा गया है. आइए आपको इस न्यू Hero Splendor XTEC में मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है. साथ ही साथ आपको इस बाइक के अपडेट इंजन के बारे में भी जानकारी देंगे.

Hero Splendor XTEC में दमदार इंजन

इंजन की बात करें तो. इस नई हीरो मोटर्स की बाइक Hero Splendor XTEC में आपको 97.2 सीसी का इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी पर बेस इंजन है. जिसकी अधिकतम क्षमता 7.9 बीएचपी की है. और ये इंजिन अधिकतम पावर 8.05 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहता है.

Hero Splendor XTEC में डिजिटल फीचर्स

Hero Splendor XTEC के फीचर्स की बात करें तो. इस बाइक में आपको कई सारे एडवांस और डिजिटल फीचर दिए गए है. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मॉनिटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल, रियर टाइम माइलेज रीडआउट आदि. जैसे सभी स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स दिए गए है.

Hero Splendor XTEC की कीमत

कीमत की बात करें तो. Hero Splendor XTEC बाइक की कीमत 72,900 रूपये है. ये कीमत इसकी एक्स शो रूम कीमत है.

इसमें आपको चार कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. ये चार कलर है. ग्रे Grey, ब्लू Blue, ब्लैक Black, व्हाइट व्हाइट कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे.