Mahindra Scorpio New Variant 2023: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई नई गाड़ियां आए दिन लॉन्च हो रही है. हाल ही में हुए 2023 ऑटो एक्सपो में भी कई सारी शानदार और जबरदस्त फीचर्स वाली गाड़ियां लॉन्च की गई. ज्यादातर सभी गाड़ियों ने लोगों को आकर्षित किया.

जहां एक तरफ नई नई गाड़ियां लॉन्च होने की तैयारियों में है. वहीं दूसरी तरफ महिंद्र स्कॉर्पियो ने नया एडिशन लाकर सबके होश उड़ दिए है. ये नया एडिशन सभी को कड़ी टक्कर देने वाला है.

आपको बता दें महिंद्रा स्कार्पियो सबसे ज्यादा चाहने वाली और लोगों की पहली पसंद बनी रहने वाली लिस्ट में शामिल रहती है. Mahindra Scorpio ने अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ सेल्स के आंकड़ों में बढ़त को देखते हुए अब अपना महिंद्रा का न्यू एडिशन भारतीय बाजार में उतारने का फैसला कर डाला है. महिंद्रा के इस न्यू एडिशन में आपको कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. इस गाड़ी के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए जाएंगे. साथ ही इसे नया लुक और डिजाइन देने की कोशिश भी की जाएगी. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि इसमें क्या-क्या नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं. जिसकी आप समय रहते खरीदारी कर सकते हैं.

Mahindra Scorpio इंजन

सबसे पहले आपको इस नई महिंद्र स्कॉर्पियो के इंजन के बारे में बता देते हैं. इसमें आपको N 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है जो की 130 हॉर्सपावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Mahindra Scorpio फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7 इंच का फुल एचडी टचस्क्रीन डिसप्ले दिया जाएगा. ये स्क्रीन ऐपल और साथ ही साथ एंड्राइड सिस्टम दोनों पर वर्क करने के लिए तैयार है. इसके अलावा क्रूजर कंट्रोल, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, रियर व्यू कैमरा आदि जैसे तमाम फीचर्स मिलने वाले हैं. साथ ही सेफ्टी फीचर्स के तौर पर रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स सेफ्टी फीचर्स दिए गए है.