मारुती की माइक्रो एसयूवी कार जो बाइक के खर्च में आपको मिल रही है। मारुती की सबसे सस्ती और माइलेज वाली कार के लिए आपको सिर्फ 42 हजार रूपए का भुगतान करना होगा। मारुति एस प्रेसो देश की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी कार होने के साथ ही माइलेज गुरु भी है।
मारुती ऑल्टो के बाद मारुति एस्प्रेसो को खरीदने वालों की बड़ी संख्या है। यह पर्सनल और टैक्सी पर्पज में काम आती है। एलएक्सआई वेरिएंट की कीमत 3,85,500 रुपये है। यह ओन रोड MARUTI S-PRESSO की कीमत 4,23,185 रुपये है।
ऑनलाइन पोर्टल पर कार डाउन पेमेंट चेक किए जाने पर पता चला है कि हम न्यूनतम 42 हजार रूपए में यह कार खरीद सकते हैं। 3,81,185 रुपये की शेष राशि पर बैंक लोन दे देता है। 42 हजार रुपये डाउन पेमेंट देने के बाद आपको मासिक 8,062 रुपये की क़िस्त चुकानी होगी। मारुति एस्प्रेसो की लोन राशि को चुकाने के लिए 5 वर्ष की अवधि मिलेगी। लोन की राशि पर बैंक 9.8 प्रतिशत ब्याज लेगा
मारुति एस्प्रेसो में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67.05 बीएचपी का पावर और 90NM का पीक टॉर्क पैदा करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर भी दिया गया है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कार को लग्जरी जैसा अहसाह कराता है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं। इस माइक्रो एसयूवी मारुती कार का माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।