Super Splendor XTEC: देश की जानी मानी. और बड़ी कंपनियों में शामिल. हीरो मोटोकॉर्प आज एक ब्रांड बनकर. पूरी इंडियन मार्केट में छाई हुई है. हीरो मोटर आज एक ऐसी बड़ी. और जानी मानी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी बन चुकी है. की हार साल वो सेल्स के आंकड़ों में. अन्य सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियों को कड़ी टक्कर देती दिखाई देती है.

हाल ही में पेश हुई. सभी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट में. हीरो मोटर्स की Hero Splendor ने. सबसे अधिक यूनिट्स बिकने वाली बाइक का पायदान हासिल किया. हीरो मोटर अपनी HERO Splendor की बढ़ती लोकप्रियता. और लगातार सेल्स के आंकड़ों में उछाल को देखते हुए. अपनी हीरो स्प्लेंडर को नए नए वर्जन में पेश कर अपडेट करती रहती है.

एक बार फिर हीरो मोटर्स ने अपनी हीरो स्प्लेंडर को अपडेट करते हुए. अब इसको नए वर्जन में इंडियन मार्केट में उतार डाला है. इस बार इस नई हीरो की बाइक का नाम Super Splendor XTEC रखा गया है.

इस नई Super Splendor XTEC में आपको. कई सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. साथ ही साथ इसमें आपको दमदार और पावरफुल इंजन भी मिलने वाला है. आइए आपको बताते है. इस न्यू Super Splendor XTEC के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से.

Super Splendor XTEC Features

सबसे पहले आपको बता दें. ये नई Super Splendor XTEC की बाइक. आपको 125cc में मिलने वाली है. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको. लो फ्यूल वॉर्निंग, सर्विस रिमाइंडर, डिजिटल स्पीडोमीटर, मालफंक्शन इंडिकेटर आदि. जैसे सभी डिजिटल फीचर्स दिए गए है.

इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल आदि. जैसी तमाम सुविधाएं दी गई है.

Super Splendor XTEC Engine

इस नई Hero Super Splendor XTEC के इंजन की बात करें तो. इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. साथ ही आपको इसका इंजन 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. जो की 7,500 RPM पर 10.7 bhp की पावर. और 6,000 RPM पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. माइलेज के मामले में ये बाइक
68 किमी प्रीति लीटर का माइलेज प्रदान करने में मदद करती है.