Tata Sumo New Upcoming Variant: ऑटो सेक्टर में कुछ गाड़ियां फीचर से मशहूर हैं, तो कुछ गाड़ियां अपने मॉडल के डिजाइन से फेमस है. साथ ही साथ कुछ गाड़ियों के लुक्स तो इतनी स्टाइलिश होती है कि लोग उससे अट्रैक्ट होकर उनको देखकर पर ही मजबूर हो जाते हैं. अब आपके लिए लेकर आए है एक ऐसी गाड़ी जिसका लुक डिजाइन साथ ही साथ इसका इंजन भी धांसू मिलने वाला है.

सबसे पहले हम आपको बताते हैं इस गाड़ी का नाम क्या है. इस गाड़ी का नाम है Tata Sumo. इस गाड़ी को देखने के बाद आप लोग खुद को रोक ही नहीं पायेंगे, तुरंत इसको खरीदने की सोचेंगे और चाहेंगे जल्द से जल्द आप इसको अपना बनाए. जल्द ही ये न्यू टाटा सुमो लॉन्च होने वाली है. यह गाड़ी बेहतरीन और फैशनेबल गाड़ी है जिसको देखकर हर कोई इसको खरीदना चाहेगा. आइए इसकी जानकारी फुल डिटेल से बताते है.

Tata Sumo New Upcoming Variant के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इस नई tata sumo में आपको क्रूज कंट्रोल सिस्टम, ADAS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टिक स्क्रीन सिस्टम, म्यूजिक सिस्टम आदि. जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए गए है.

Tata Sumo New Upcoming Variant का दमदार और धांसू इंजन

अगर इस गाड़ी के धांसू इंजन की बात करें तो इसमें आपको दमदार और पावरफुल इंजन दिया जाएगा. इस गाड़ी में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के ऑप्शन दिए जा रहे है.

डीजल इंजन की अगर पावर की बात करें तो इस कार में आपको 140 बीएचपी की पावर मिलने वाली है. माइलेज के मामले में इस कार का माइलेज 20 प्लस रहने का दावा किया जा रहा है. कंपनी द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि इसमें आपको माइलेज के साथ साथ रोगिडिंग मोड भी काफी दिए गए है. जो कि आपकी राइड को और बेहतरीन बनाने में सक्षम है.