Low Price Maruti car: कार जब पुरानी हो जाती है और चलाने से मन भर जाता है, तो वह लोहे के भाव में बेच दी जाती है। लेकिन लोहे के भाव से भी थोड़ी ज्यादा कीमत मिल जाती है तो उसमें क्या हर्ज है। गाडी की कंडीशन देखकर तो हर कोई इसे चलाने की कोशिश करेगा। यह कार है मारुती जेन, जिसको जमाने से लोग बच्चे की तरह रख रहे हैं। मारुती जेन और 800 ने लोगों के गेराज में अभी तक जगह बना रखी है। मारुती की यह कार भी बहुत चलन में आई थी, लेकिन अपडेटेड मॉडल ऑल्टो ने इसकी जगह ले ली। यह कार सिर्फ 55 हजार रूपए में बेचने के लिए लिस्ट हुई है। इस आप सेलर से सकते हैं।
Second Hand Maruti Zen Lxi
यह मारुती जेन कार 2007 मॉडल है और कुल 75 हजार किमी चली हुई है। इस कार को खरीदने के लिए आपको cardekho.com पर जाना होगा। यह कार अभी तक फर्स्ट ओनर ही है। एक हाथ रही हुई इस कार को आप सेलर से बात करके खरीद सकते हैं। सेलर से बात करने पर आप इस कार की कीमत को कम भी करा सकते हैं। मारुती जेन नई कार की कीमत 4 लाख के करीब है। यह मारुती कार दिल्ली नंबर DL4C में है।
50 हजार रूपए में कार
55 हजार रूपए कीमत की इस कार को आप और भी कम में खरीद सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको www.cardekho.com पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए मेनूबार में used car सेलेक्ट करें। इसके बाद मारुती कार और बजट की राशि का फ़िल्टर लगाएं। 1 लाख रूपए तक की कार देखने पर यह मारुती जेन दिखाई देगी। इस कार की पूरी डिटेल्स और फोटो को सही से देखें। इसके बाद सेलर की डिटेल्स पर जाएं। कार के कागजात और कंडीशन देखने के बाद ही आप भुगतान करें और कार तुरंत अपने नाम करवाएं। डाइरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।