Tvs Apache: स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज इन दिनों युवाओं में काफी देखा जा रहा है. हर युवा स्टाइलिश, अट्रैक्टिव लुक वाली बाइक के साथ साथ. स्पोर्ट्स डिजाइन वाली बाइक लेना ही पसंद कर रहा है.

इसी बीच अगर आप भी नई स्पोर्ट्स बाइक लेना का प्लान कर रहे है. तो कंफ्यूज होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आप टीवीएस मोटर्स की सबसे पॉपुलर. और लोकप्रिय सोपर्टा बाइक Tvs Apache अपने घर ला सकते है.

Tvs Apache ना केवल लुक में शानदार और जबरदस्त है. बल्कि इसमें मिलने वाला इंजन और फीचर्स भी ग्राहकों को लुभाने का काम करते है. साथ ही इसमें आपको मिलने वाला है ज्यादा माइलेज भी.

बता दें टीवीएस मोटर द्वारा. Tvs Apache को भारतीय बाजार में 5 अलग अलग वेरिएंट ने पेश किया गया है.

Tvs Apache Varient

टीवीएस मोटर्स द्वारा Tvs Apache को 5 अलग अलग वेरिएंट में पेश किया गया है.

• पहला वेरिएंट : अपाचे आरटीआर 160
• दूसरा वेरिएंट : टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी
• तीसरा वेरिएंट : अपाचे आरअीआर 180
• चौथा वेरिएंट : अपाचे आरटीआर 200 4वी
• पांचवा वेरिएंट : अपाचे आर आर 310

पांचों वेरिएंट के फीचर्स. साथ साथ इनमें मिलना वाला इंजन भी अलग अलग है. वहीं इन सबकी कीमत भी अलग अलग है.

Tvs Apache Price

• पहले वेरिएंट की कीमत की बात करें तो. पहले वेरिएंट की कीमत. 1.18 लाख रुपए से लेकर 1.25 लाख रुपये तक है.

• दूसरे वेरिएंट की कीमत की बात करें तो. दूसरे वेरिएंट की कीमत. 1.22 लाख रुपए से 1.45 लाख रुपये तक है.

• तीसरे वेरिएंट की कीमत की बात करें तो. इसकी कीमत 1.31 लाख रुपये है

• चौथे वेरिएंट की कीमत की बात करें तो. इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक है.

• पांचवे वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसमें. इसकी कीमत 2.72 लाख रुपये है.

टीवीएस मोटर की टीवीएस स्पोर्ट्स अपाचे में आपको. ब्रेकिंग सिस्टम में एबीएस सिस्टम मौजूद मिलेगा. जो आपकी सेफ्टी फीचर के तौर पर काम करता है.