नई दिल्ली : जापानी दो पहिया वाहन निर्माता कपनी यामाहा इंडियन टू व्हीलर मार्केट में तीन नए स्कूटर को अपडेट के साथ लॉन्च करके बड़ा धमाका करने जा रहा है। प्रीमियम सेगमेंट के किया है। भारतीय बाजार में यामाहा ने अपने 125 cc स्कूटर Fascino,के साथ Ray ZR Street Rally 125 Fi और 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid Hybrid को अपडेट करके पेश किया है। पेश किए जाने वाले इन मॉडल में छोटे-मोटे बदलाव किए हैं, तीनों ही स्कूटर हाईब्रिड के हैं। तीनों स्कूटरों में ई 20 फ्यूल कंप्लेंट इंजन दिए गए है जो 8.2 PS की पावर और 10.3 N.M का टॉर्क जनरेट करता है जो इसके परफॉर्मेंस को शानदार बनाता है। इसका इंजन दमदार होने के चलते माइलेज भी बेहतर मिलता है।

इन तीनों स्कूटर्स ओबीडी2 कंप्लाइंट युक्त है। जिससे इंजन की सही देखरेख के साथ इसके परफॉर्मेंस की रियल टाइम मॉनिटरिंग करने में मदद करता है तकनीकी फीचर्स से लैस इस स्कूटर में ब्लूटूथ वाई कनेक्ट एप से इसकी रेजं के बारे में पता लगाया जा सकता है।

तीनों स्कूटरर्स को नए फीचर्स से लैस किया गया है, इनमें फ्यूल कंजम्पशन ट्रैकर के साथ ही मैलफंक्‍शन नोटिफिकेशन, सर्विस रिमाइंडर, लास्ट पार्किंग लोकेशन, डैशबोर्ड रिव्यू, और राइडर रैंकिंग जैसे कई नए फीचर्स दिए गए है। वहीं इसका कलर बदल दिया गया है।