नई दिल्लीः BSNL 400 Days Validity Plan: कई सारी मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए आकर्षित रिचार्ज प्लान और रिचार्ज ऑफर देती रहती हैं. एयरटेल, जियो, वोडाफोन आदि तमाम ऐसी कंपनियां है जो अपने रिचार्ज प्लान पर डिस्काउंट चलती रहती है लेकिन अबकी बार सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए BSNL ने अपने एक लिए निकला है एक बड़ा और किफायती रिचार्ज ऑफर जिसे जानकर आपकी हर महीने, या फिर 6 महा में रिचार्ज करवाने वाली टेंशन खत्म हो जाएगी.
आमतौर पर सभी मोबाइल रिचार्ज कंपनियां 1 महीना, 6 महीना, और 1 साल वाले रिचार्ज प्लान देती है लेकिन BSNL लेकर आया है आपके लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान जिससे हर महीने या तीन महीने के रिचार्ज के झंझट से आप छुटकारा पा सकते हैं. जानते है विस्तार से BSNL के इस प्लान के बारे में.
BSNl 395 Day’s रिचार्ज प्लान
हर टेलीकॉम कंपनी ज्यादातर एक साल वाला रिचार्ज प्लान देती है लेकिन BSNL अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है एक साल से भी ज्यादा चलने वाला प्लान. Bsnl का प्लान आपको 2,399 रूपये में मिलेगा. Bsnl की इस प्लान की वैलिडिटी 395 दिन की है यानी एक साल से ज्यादा. इस प्लान के आपको रोज 2 GB डेटा मिलेगा, और हर रोज 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे साथ ही इसके 395 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग. Bnsl के इस प्लान में आपको टोटल 730 GB डेटा मिलेगा.
इस प्लान को करवाने से आपको एक और फायदा BSNL द्वारा मिल रहा है. इस प्लान में आपको 30 दिनों के लिए Eros Now Entertainment और Lokhdhun सब्सक्रिब्शन (Subscribtion) भी फ्री में ऑफर के साथ दिया जा रहा है.
अब अगर आप भी हर महीने या 6 महीने के रिचार्ज से थक चुके है तो BSNL के इस रिचार्ज प्लान को करवा कर पूरे 395 दिनों के लिए टेंशन फ्री हो जाए. ऐसे मौके बार-बार नहीं आते हैं, जो प्रीपेड रिचार्ज कराकर आप मौके का फायदा उठा सकते हैं।