BSNL Cheapest Offer For Recharge Plan: कई सारे प्लान दन रात आते ही रहते है. कुछ ग्राहक को बहुत पसंद आते है तो कुछ के तरफ तो ग्र्राहक ध्यान भी नहीं देते है. वैसे रिचार्ज के नए नए प्लांस तो जिओ से लेकर वी आई और एयरटेल जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां भी ऑफर करती है. पर बात जब भी बजट की आती है तो बीएसएनएल इन सब में से आगे निकल जाती है.

ऐसा इसलिए क्योंकि ये ग्राहक के बजटपार सबसे ज्यादा ध्यान देती है. ये लोगों के दिलो पर धीरे धीरे राज करने लगी है. लोग अब ज्यादायर इस पर ध्यान देने लगी है, ये कम पैसे में ज्यादा दिन के लिए पैक देती है. आज भी बीएसएनएल कुछ ऐसा ही प्लान लेकर आया है. ये प्लान जानने के बाद तो आप ख़ुशी से झूम उठेंगे. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

ये रिचार्ज प्लान

आपकी जानकारी के लिए बता दे बीएसएनएल के जिस रिचार्ज प्लान की बात हम कर रहे है उसमे आपको स 1GB डाटा मिलता है. आपको ये प्लान 24 दिनों तक के लिए मिलता है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है. आप इतना सब कुछ सिर्फ ₹107 खर्च करके पा सकते है.ये प्लान आपके बहुत काम की है. ये अकेला ऐसा प्लान नहीं है जो आपका दिल खुश कर देगा.

बता दे इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत तो ये बात है की इस में आपको लंबी वैलिडिटी मिलती है. ये वैलिडिटी पूरे 84 दिनों के लये होता है यानी की तकरीबन 3 महीने. आप अगर ये ऑफर एक बार ले लेते है तो इस वैलिडिटी का को आप आसानी से 3 महीने तक बिना रिचार्ज करवाएं रख सकते हैं.ये प्लान सबसे दमदार है.