नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई ने सबकी हालत खराब कर दी है. साग, सब्जी, दूध, दही, पेट्रोल डीजल, यहां तक कि अब तो मोबाइल रिचार्ज प्लान भी महंगे हो चुके हैं. इसी बीच संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने यूजर्स के लिए नए और किफायती प्लान पेश किए है. आमतौर पर सभी मोबाइल नेटवर्क में महीना, 6 महीना या सालाना रिचार्ज करवाने की चिंता लगी रहती है, लेकिन अब बीएसएनएल ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें 1 साल से ज्यादा दिनों तक आप इस प्लान को चला सकते हैं. जी हां दोस्तों अब आपको बीएसएनएल BSNL दे रहा है आपको एक ऐसा प्लान जिसे करवा कर आप 400 दिन तक रहेंगे बिलकुल टेंशन फ्री. चलिए डिटेल में आपको बता देते हैं बीएसएनएल के इस 400 दिनों वाले प्लान के बारे में और साथ ही में आपको बताएंगे इस बीएसएनएल के प्लान में आपको क्या क्या सुविधा मिलने वाली है. खबर को पूरा जरूर पढ़े.

 

BSNL का 400 दिनों वाला प्लान Benefits

BSNL का ये प्लान आपको ₹3,948 रुपए में मिलेगा जिसकी वैलिडिटी (Validity) अधिकतम 400 दिनों की होगी. इस प्लान में बीएसएनएल यूजर्स को 1000 GB डेटा दिया जाएगा जो की 20mbps की स्पीड के साथ चलेगा. एक तरह से इस प्लान को आप एनुअल प्लान (Annual Plan) भी कह सकते है, लेकिन एनुअल प्लान (Annual Plan) में आपको अन्य नेटवर्क की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर (Validity Offer) दिया जाती है, लेकिन वहीं BSNL यूजर्स की बात करें तो बीएसएनएल यूजर्स को एनुअल प्लान में पूरे के पूरे 400 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. इसी के साथ साथ इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और रोजाना 100 Sms की सुविधा दी जा रही है.