BSNL Long Validity Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी मार्किट में तो बहुत सारी है. लेकिन बीएसएनएल को प्लान के मामले में कोई भी टक्कर नहीं दे सकता है. ये एक मात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो हर बजट के रेंज में कई सारे प्लान ऑफर करते है. प्लान के हिसाब से कुछ प्लान में वैलिडिटी ज्यादा दिनों के लिए होती है तो कुछ प्लान में वैलिडिटी कम वक़्त के लिए रहती है.

क्या आप भी उन लोगों में से है जो रोज़ रोज़ रिचार्ज करते करते थक गये है तो बीएसएनएल एक बहुत ही दमदार ऑफर लेकर आई हैं. इस बार कंपनी एक साल से भी ज्यादा का प्लान लेकर आयी है. ये प्लान बीएसएनएल के प्रीपेड यूज़र्स के लिए है. चलिए आपको इस प्लान के बारे में बताते है.

जानिए बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान

आपकी जानकारी के लिए बता दे बीएसएनल कंपनी के जिस रिचार्ज प्लान के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वो करीब 395 दिन की है. आप ऐसा मान सकते है कि ये रिचार्ज प्लान करीब 400 दिन का होता है. अब आप समझ गए होंगे कि अगर आपने इसका रिचार्ज एक बार रिचार्ज करवा लिया तो उसके बाद 1 साल तक की छुट्टी.

इतना ही नहीं इस प्लान में आपको 730gb डाटा दिया गया है. कीमत की बारे में बात करे तो आप अगर इस इस प्लान को रिचार्ज करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको ₹2399 रुपए खर्च करने होंगे. ये प्लान आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी डेटा है. आप इसकी मदद से देश भर में कहीं भी कभी भी कॉल कर सकते हैं. मान लीजिए अगर आपका एक दिन का डेटा खत्म हो जाएगा तो आपके नेट कि स्पीड कम हो जाएगी.