Gold Price: सोना खरीददारों के लिए बेहद ही खुशी की खबर है। सोने की कीमतें भी आपको और ज्यादा ख़ुशी देने वाली है। सोने ने अपनी चमक बिखेरनी शुरू कर दी है। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने ने 26 फरवरी से ही रफ़्तार पकड़ी हुई है। सोना पिछले 6 दिनों में ही प्रति दस ग्राम में 2200 रूपए की बढ़त बनाए हुए है। यदि आप भी ऐसे में सोना खरीदना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए बेहद फायदेमंद है। इस बढ़ते हुए सोने के भावों में अपना निवेश करके आप भी महीने भर में अच्छा खासा कमा सकते हैं। इंडिया में आज 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के भाव 53,280 रुपये हैं। जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,430 रुपये नोट की जा रही है।
24 कैरेट और 22 कैरेट के सोने की कीमतों को देखें तो आपको लगेगा कि सोना कमाई का जरिया बन गया है। सोने को खरीदकर बेचने में भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। सोने के भाव में प्रदीन 200 से 500 रूपए की वृद्धि देखी गई है। पिछले दिन भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 51,640 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 47,300 रुपये प्रति दस ग्राम थी। मेट्रो शहरों में सोने की कीमतों में अच्छा खासा मूवमेंट देखा गया। चेन्नई में सोने की कीमत 24 53,400 रुपये है जबकि 22 कैरेट की कीमत 48,950 रुपये है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,040 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 47,700 रुपये है। कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,040 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 47,700 रुपये है। वहीं, मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 52,040 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 47,700 रुपये है।
सोना खरीदने पर लैब टेस्ट जरूर करें
सोना खरीदते हॉलमार्क जरूर देखें। बिना उसके सोना खरीदने पर कोई जोखिम का हर्जाना नहीं दे पाएगा। हॉलमार्क वाले सोने को आप उसी शुद्धता के सतह सालों बाद भी बेच सकते हैं। बिना हॉलमार्क वाले सोने में आपको सिर्फ 50 रूपए का लैब टेस्ट प्राइस देकर भी चेक करा सकते हैं।