नए वर्ष की शुरुआत पर बहुत से लोग सोने को खरीदना अच्छा समझते हैं। अतः सोने की बिक्री में कफी उछाल आता है। अब 2023 का जनवरी माह चल रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से सोने तथा चांदी के दामों में काफी उतार चढ़ाव चल रहा था लेकिन वर्तमान समय में सोना अपने ऑल टाइम हाई के रिकार्ड से ऊपर जा चुका है। इस माह के पिछले कारोबारी हफ्ते की बात करें तो सोने में 875 रुपये प्रति 10 ग्राम की बृद्धि देखी गई थी। वहीं चांदी में भी 227 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई थी।

बीते शुकवार को 14 से 24 कैरेट सोने के दाम

24 कैरेट सोने का दाम 56462 रुपये।
23 कैरेट सोने का दाम 56236 रुपये।
22 कैरेट सोने का दाम 51719 रुपये।
18 कैरेट सोने का दाम 42347 रुपये।
14 कैरेट सोने का दाम 33030 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है।

ऑलटाइम हाई से महंगें हैं सोना चांदी

आपको बता दें कि सोना अपने ऑलटाइम हाई से 203 रुपये प्रति 10 ग्राम ज्यादा महंगा बेचा जा रहा है। चांदी की बात करें तो यह भी अपने उच्चतम स्तर से 11865 रुपये प्रति किलो सस्ता मिल रहा था लेकिन यह अब 79980 रुपये प्रति किलो के भाव में मिल रही है।

मिस्ड कॉल से जानें सोने के ताजा भाव

यदि आप 22 या 18 कैरेट सोने की जूलरी खरीदने जा रहें हैं तो आपको इसके सही दाम पता कर लेने चाहिए। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से 8955664433 नंबर पर मिस्ड काल देनी होती है। इसके कुछ ही समय बाद आपको SMS के माध्यम से सोने के ताजा भाव की जानकारी मिल जाती है।