Promobot Robots: सोचिए आपको 1.5 करोड़ रुपये कमाने में आपको कितना वक़्त लगेगा? शायद पूरा जीवन. या यूँ कहें पूरा जीवन भी कम पड़ जाए. आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे 1.5 करोड़ रुपये कमा सकते है. दरअसल आपको इसमें बस अपना चेहरा रोबोट को देना है. भले ही ये बात आपको थोड़ा जइब लगे लेकिन ये बात बहुत जल्दी सच होने वाला है.
दरअसल ये काम कर रहा है प्रोमोबोट नाम की रोबॉटिक्स कंपनी. ये कंपनी अपने ह्यूमनॉइड रोबोट के लिए इंसान का चेहरा तलाश रही है. कंपनी चाहती है जो वो चेहरा लगाएं वो देखने में दयालु हो और लोगों को अट्रैक्ट करे. ऐसी ही किसी चेहरे को ह्यूमनॉइड रोबोट को चेहरा दिया जाएगा.
आने वाले सालों में अब होटलों, शॉपिंग सेंटरों और हवाई अड्डों पर नजर आएगा. इसके लिए कंपनी एक तगड़ी रकम अदा करने वाली है. इस प्रोमोबोट का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है. ये बिलकुल इंसान जैसा रोबोट तैयार करेगी.
इतनी रकम मिलेगी आपको
आपकी जानकारी के लिए बता दे रोबोट के लिए इंसानी चेहरे को ढूंढा जा रहा है ताकि उसका इस्तेमाल ह्यूमनॉइड रोबोट में किया जा सके. आप में जो भी इंसान ऐसा करना चाहते है वो खुद को ह्यूमनॉइड रोबोट के वेबसाइट पर रजिस्टर करवाएं. ऐसे लोगों को कंपनी $200,000 देगी. इंडियन करेंसी में ये करीब रोबोट को 1.5 करोड़ रुपये देगी. इसका यूज़ कंपनी शॉपिंग मॉल, होटल और अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर देखने को मिलेंगे. कंपनी करीब 43 देशों में यूज़ किये जाएंगे.