Gold and Silver Price: नया साल अब धीरे धीरे पुराना हो गया है. साल 2023 में अभी तीसरा कारोबारी हफ्ता है. और ये हफ्ता आपको बहुत ही ज्यादा खुशिया देने वाला है. जानते है क्यों, क्योंकि इस हफ्ते सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी गयी है. यानी इस साल आप सोने की खरीदारी बंपर कर सकते है. क्योंकि इससे पहले तो सोने के कीमत ने तो पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बता दे सोना 131 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर के साथ सस्ता है. वही बात अगर चांदी की होती तो ये 506 रुपये प्रति किलो की दर से कम हुआ है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे सोना 131 रुपये प्रति 10 ग्राम की है तो इस हिसाब से सोना 56752 रुपये प्रति किलो है. वही इससे पहले सोना 421 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल पर 56883 रुपये प्रति 10 ग्राम था. कल यानी की मंगलवार के दिन सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखी गयी है. अगर आप भी सोना चांदी खरीदने वाले थे और समझ नहीं आ रहा था कब खरीदे तो ये बहुत ही अच्छा मौका है.

14 से 24 कैरेट सोने का ताज़ा भाव

शुरुआत करते है 24 कैरेट वाले सोने की. दरअसल 24 कैरेट वाला सोना 131 रुपया सस्ता होकर 56752 रुपये प्रति किलो पर जाकर रुका. इसके बाद 23 कैरेट वाला सोना 130 रुपया सस्ता होकर 56525 रुपये पर जाकर रुका. 22 कैरेट वाले सोने की बात करें तो ये सोना 120 रुपया सस्ता होकर 51985 रुपये पर जाकर बंद हुआ. इस मंगलवार 18 कैरेट वाला सोना 98 रुपया महंगा हुआ और 42564 रुपये पर स्थिर हुआ. वही 14 कैरेट वाला सोना 77 रुपया महंगा हुआ और अब प्रति किलो 33200 रुपए है.

सोना खरीदने का है अच्छा मौका

आपकी जानकारी के लिए बता सर्राफा बाजार के हिसाब से ये कहा जा रहा है कि जैसे ही मकर संक्राति का त्योहार खत्म होगा उसके कुछ दिन बाद से ही सोने का रेट फिर से हाई हो जाएगा. ऐसे में महंगाई की मार आपको फिर से झेलनी पड़ सकती है. वैसे भी कई जानकारों का यही कहना है कि साल 2023 में सोने के दाम काफी हाई रहेंगे.