1 Rupee Coin: अगर कोई आपसे बोले कि आप पुराने नोट और सिक्के को बेच कर करोड़ो रुपए कमा सकते है ऐसे में आपको लगेगा कि वो लोग झूठ बोल रहे है या फिर फ्रॉड कर रहे है. पर असल में ऐसा नहीं है. जी हाँ आप करोड़ो रुपए कमा सकते है वो भी सिर्फ एक रुपए का सिक्का बेच कर.
आपको नहीं पता लेकिन इंटरनेशनल मार्किट में इसकी डिमांड बहुत बहुत ज्यादा है. इतना ही नहीं लोग इसके लिए मुँह मांगी कीमत देने के तैयार रहते है. लेकिन हदयान रहे कि इसमें खासियत होनी चाहिए. चलिए आपको उस खासियत के बारे में बताते है.
1 रुपए के सिक्के की खासियत
आपकी जानकारी के लिए बता दे हम जिस सिक्के की बात कर रहे है असल में वो सिक्का महारानी विक्टोरिया के वक़्त बनाया गया था. बात अगर ख़ासियत कि करें तो 1 रुपए के सिक्के में साल 1862 जरूर लिखा हुआ होना चाहिए. साल लिखे होने के साथ साथ उस पर धान की कली भी बनी हुई होनी चाहिए. यकीन मानिए आपको एक सिक्के के लाखों नहीं बल्कि करोड़ो रुपए मिलेंगे.
कहाँ और कैसे करें इन्हे सेल
आप eBay की वेबसाइट और coinbazzar.com वेबसाइट पर बेच सकते है. आप सबसे पहले इन वेबसाइट पर खुद का अकाउंट बनाए. अकाउंट को बनाने के बाद आपके पास जो भी पुराने नोट या सिक्के हो उसका फोटो अपलोड करें. आप अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी रजिस्टर करें. रजिस्टर करने के बाद इस वेबसाइट पर डीटेल्स दिखने लगेगी. जिस किसी को भी सिक्का खरीदना होगा वो आपसे कांटेक्ट करेगा.