Ladli Behna Yojana News Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार की महिलाओं को सशक्त बनाने की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना की देश भर में चर्चा है। दरअसल 5.39 करोड़ की आबादी वाले मध्यप्रदेश में 2.60 करोड़ महिलाएं हैं। जबकि लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र महिलाओं की संख्या 1.25 करोड़ से ऊपर है।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने वादे के मुताबिक लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लाभार्थियों के खाते में 10 जून से पैसा आना शुरू हो गया है। इसके लिए पहले सभी के खातों में 1 रुपये भेजे गए, जिस अकाउंट में दिक्कत नहीं हुई उसमें निर्बाध योजना के मुताबिक 1000 रुपये भेजे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कुल एक करोड़ 25 लाख 33 हज़ार 145 महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही हैं।

लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने के बाद पहले महिलाओं को लगा कि शायद दूसरी योजनाओं की तरह यह योजना भी कागजी योजना होगी लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाते हुए लाडली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून को बहनों के खाते में भेजा तो बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मोबाइल पर ₹1000 अकाउंट में आने का मैसेज प्राप्त होते ही महिलाएं खुशी से उछल पड़ी। कुछ महिलाओं ने बताया कि उनकी लंबे समय से ख्वाहिश थी अपने लिए कुछ खरीदने की, लेकिन आर्थिक अभाव में अपनी इच्छाओं को वह दबाकर रहती थी, पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस योजना से अब उन्हें अपनी इच्छाओं को पूरा करने का बड़ा अवसर मिला है।

लाडली बहना योजना में कुल एक करोड़ 25 लाख 33 हजार 145 बहनें रजिस्टर्ड हुईं। लेकिन पूरे प्रदेश में सबसे ज़्यादा लाडली बहना योजना की लाभार्थी किस शहर में हैं। आंकड़े बताते हैं कि इस मामले में इंदौर शहर पहले पायदान पर है। इंदौर में 3 लाख 91 हजार 443 बहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ।

जबकि दूसरे पायदान पर सागर शहर है, सागर में 3 लाख 62 हजार 903, रीवा 3 लाख 61 हजार 265, छिंदवाड़ा में 3 लाख 54 हजार 686, जबलपुर 3 लाख 48 हजार 695, धार 3 लाख 32 हजार 307, बालाघाट 3 लाख 29 हजार 440, सतना 3 लाख 23 हजार 483, उज्जैन 3 लाख 2 हजार 117, मुरैना 2 लाख 92 हजार 179 हैं.

जानकार मानते हैं कि शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना लागू कर चुनाव से पहले आधी आबादी को अपने पक्ष में करने का बड़ा दांव चला है। हालांकि कांग्रेस ने भी इसका तोड़ निकलते हुए नारी सम्मान योजना की घोषणा की है। शुरुआत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पर चढ़कर दमखम दिखाया लेकिन समय बीतने के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह ठंडा पड़ने लगा है।