सर्दियों के मौसम में हर कोई सर्दी से बचने के लिए रजाई, कंबल या फिर हीटर को याद करता है. इनके बिना सर्दी से बचने की कोई भी कल्पना नहीं करी जा सकती. सर्दी से बचने के लिए इन सब की बहुत जरूरत पड़ती है. सर्दियों के मौसम में अगर आपको भी बहुत अधिक ठंड लगती है और आप भी चाहते हैं कि इस ठंड में आपको भी गर्मी का एहसास हो, तो आप भी यह रूम हीटर(Room Heater) खरीद ले. अगर आप भी नया हिटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही हीटर के बारे में बता रहे हैं. जो कि आप कम कीमत में खरीद सकते हैं और वह कुछ ही समय में आपके कमरे को बहुत गर्म कर देगा और आप को ठंड से बचाने में मददगार साबित होगा.
आजकल एक से बढ़कर एक रूम हीटर बाजार में उपलब्ध हैं. यह रूम हीटर आकार में छोटे से लेकर बहुत बड़े तक होते हैं. इनकी कीमत 200 से शुरू होकर लाखों तक होती है. आजकल छोटे आकार के भी ऐसे हीटर बाजार में आ रहे हैं, जो कुछ ही समय में आपके रूम को गर्म कर देंगे. यह छोटे रूम हीटर बड़े-बड़े हिटरो को भी मात दे रहे हैं. अगर आप भी ऐसा रूम हीटर लेने की सोच रहे हैं तो अमेजॉन पर यह रूम हीटर बहुत कम कीमत में मिल रहे हैं.
अमेजॉन पर यह 2 Portable Room Heater लिस्टिंग हुए हैं, जो कि छोटे होने के साथ-साथ कमाल के हैं.
1. Xenos Room Heater: अमेजॉन पर बिकने वाला यह छोटा रूम मीटर है. जो कुछ ही समय में आपके कमरे को गर्म कर देगा और आपको ठंड में भी गर्मी का एहसास दिलाएगा. यह हिटर 900 वाट का इलेक्ट्रिक हिटर है. आप इस डर को अपने अनुसार 15 से 32 डिग्री टेंपरेचर पर सेट कर सकते हैं. यह रूम हीटर पोर्टेबल और छोटा है. जिसको आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. इस रूम हीटर को आप अपनी आवश्यकतानुसार कहीं भी फिट कर सकते हैं. इस रूम हीटर में एक छोटी एलईडी टेंपरेचर डिस्प्ले भी है. जिस पर आपके द्वारा सेट किया गया टेंपरेचर दिखाई देता है. अमेजॉन पर इस रूम हीटर की कीमत ₹799 है. यह हीटर आपके बजट मैं आ जाएगा. इसी टाइम पर अभी अमेजॉन पर 38% डिस्काउंट चल रहा है.
2. BELLUXA Wall-Outlet 400 Watts Electric Handy Room Heater: अमेजॉन पर लिस्टेड यह room हीटर छोटा और पोर्टेबल है. इस हिटर को भी आप आसानी से कहीं भी ला ले जा सकते हैं. रूम हीटर को प्रयोग में लेने के लिए इसमें ऑन और ऑफ का बटन भी दिया गया है. आप टेंपरेचर के हिसाब से अपने अनुसार इस को कम और ज्यादा भी कर सकते हैं. इसके लिए इसमें दो अलग-अलग स्पीड के बटन हैं. यह छोटा रूम हीटर ऑफिस, वर्कशॉप और बेडरूम के लिए उपयुक्त है. इस रूम हीटर को रखने के लिए भी ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है. यह रूम हीटर ऑल आउट मशीन से थोड़ा बड़ा है. इस रूम हीटर में भी आप अपने हिसाब से टेंपरेचर सेट कर सकते हैं. यह रूम हीटर अमेजॉन पर 54% डिस्काउंट के बाद सिर्फ ₹549 में मिल रहा है.
.
इस प्रकार अगर आप भी रूम हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो बिना देरी किए जल्द ही यह रूम हीटर खरीद ले.
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.