नई दिल्ली. स्मार्टफोन के बाजार में Nubia Z50 Ultra स्मार्टफोन के लॉच होने से दूसरी बड़ी कपंनियों को एक बड़ा झटका लगा है। क्योकि इस फोन में कंपनी ने कई खास फीचर्स पेश किए हैं। तान कैमरे से लैस इस फोन में अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स के साथ नॉच-फ्री AMOLED डिस्प्ले और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा (UDC) दिया गया है. इसकी बैटरी बी काफी पावर वाली है जो 5,000mAh का बैटरी पैक दिया गया है.Nubia Z50 Ultra को दो कलर के साथ पेश किया है जिसमें ब्लैक और ग्रे कलर लड़कियों की पहली पसंद बन चुका है।

यदि आप इस फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट को खरीदने की सोच रहे है तो इसकी कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 47,200 रुपये) के करीब की है इसकी तरह से अन्य वेरियंट वाले मोबाइल की कीमत इस प्रकार से है जैसे, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,600 रुपये) और 12 जीबी + 512 जीबी मॉडल की कीमत 4,699 युआन (लगभग 55,500 रुपये) है. वहीं, ग्राहक इसके हाई-एंड 16GB + 1TB मॉडल को 5,999 युआन (लगभग 70,800 रुपये) के साथ लिस्ट कराई गई है।

इस बीच, Nubia Z50 Ultra वाले नए एडिशन की कीमत का भी खुलासा हुआ है। यह फोन की कीमत 4,999 युआन (लगभग 59,000 रुपये) के करीब रखी गई है। यह फोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ मिल रहा हैइस मॉडल के फोन को कंपनी ने नीले कलर के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसके डिवाइस में डच चित्रकार विन्सेंट वैन गॉग की स्टारी नाइट पेंटिंग दी गई है। Z50 Ultra के सभी वेरिएंट फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

Nubia Z50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
नूबिया के लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसका स्क्रीन 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, इसके साथ इसमें 64-मेगापिक्सल Sony IMX787 मेन कैमरा, OIS के साथ 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप जूम कैमरा, और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है।