नई दिल्ली। मंहगाई के इस जमाने में घरेलू गैसे से लेकर आने जाने के साधन भी काफी मंहगे बन चुके है ऐसे में तेजी से बढ़ता बिजली का बिल आपके पसीने छुड़ा देता है। इसलिए लोग हर चीजों में कटौती करके जिंदगी जीने को मजबूर हो जाते है। हमारे जीवन में बिजली ऐसी चीज है जिसके बिना हर काम अधूरे है यदि यह चली जाए तो घर कई में कई समस्या भी उत्पन्न हो जाती है, इसलिए घर में बिजली के बैकअप का साधन होना बहुत जरूरी है, जिससे बिजली कट भी जाए तो आराम से घर में रोशनी के साथ टीवी या पंखा चलाया जा सके। इसके लिए Solar Power Generator  आपके लिए बहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ Solar Power Generator का कासियतो के साथ सकी कीमतो के बारे में बता रहे है, ताकि इनकी खरीददारी आप आसानी से कर सकें। ये सोलर पावर जेनरेटर आपको हर साइज में उपलब्ध हो जाते हैं, इसलिए इन्हें किसी भी जगह रखना और ले जाना आसान हैं आज हम आपको काफी कम कीमत वाले शानदार  Solar Power Generator के बारे में बता रहे हैं।

SARRVAD Portable Solar Power Generator

यदि आप SARRVAD Solar Power Generator को लेते है तो यह पोर्टेबल है जिसे आसानी से लाया जा सकता है, इसमें एक हैंडल दिया गया है। यह सोलर पावर जेनरेशन 60000mAh 222Wh की बिजली क्षमता प्रदान करता है। इसे एक बार चार्ज करने पर इसका इस्तेमाल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, रेडियो, मिनी पंखे और टीवी को अराम से चलाया जा सकता है। इसकी कीमत Rs 21,999 के करीब की है।

Ubersweet 250W Portable Solar Power Storage Generator

Ubersweet Solar Power Generator भी एक उपयोगी डिवाइस होने के साथ एक अच्छी गुणवत्ता वाला प्रोडक्ट है इसका इस्तेमाल आप टीवी, पंखा चलाने के लिए कर सकते हैं। इसकी कीमत Rs 64,579 के करीब की है।इसमें लिथियम-आयन बैटरी लगी हुई है।

SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150

Solar Power Generator बेहद ही कॉम्पैक्ट साइज में आने वाला उपयोगी प्रोडक्ट है इसका वजन 1.89 किलो का होता है। यह 2 डीसी पोर्ट, 3 यूएसबी पोर्ट, एलईडी फ्लैशलाइट और लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। यह 42000mAh 155Wh पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है इससे फोन, टैबलेट, लैपटॉप, हॉलिडे लाइट, मिनी पंखे और टीवी आदि चलाए जा सकते हैं। इसकी कीमत Rs 18,999 के करीब की है।

Anker Portable Generator 256Wh

Anker Portable Generator लंबे समय तक चलने वाला उपयोगी प्रोडेक्ट है। जो प्रीमियम LiFePO4 बैटरी से लैस है यह ड्रॉप-प्रूफ यूनिबॉडी संरचना के साथ आता है। इसकी कीमत Rs 49,999 के करीब की है।