Classroom Viral Video:आपने डांस तो कई सारे देखे होंगे लेकिन जो डांस आज हम आप को दिखाने वाले है उसे देख कर आप भी अफ़सोस करेंगे कि काश उस जमाने में भी ये सब होता. दरअसल आज हम आपको दिखाने वाले है टीचर के डांस कि वीडियो.
इस वीडियो को देख कर आप कि नज़र हटने नहीं वाली है.
अभी हाल ही में ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वायरल वीडियो में आपको x नाम के सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते हैं.
टीचर के डांस का वीडियो वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दे सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वायरल वीडियो में आपको एक महिला टीचर क्लासरूम में दिखाई देगी. असल में जिस बॉलीवुड गाने पर टीचर डांस कर रही है उस गाने का नाम है ‘कजरा रे’. ऐसा भी नहीं है कि टीचर ऐसा वैसा डांस कर रही है. टीचर के डांस स्टेप को देख आप भी डांस करने लग जाएंगे.
यही नहीं इस वीडियो को जब आप आखिर तक देखेंगे तो वहां मौजूद एक लड़की भी स्टीचर के साथ डांस करती नज़र आयेगी. इस वीडियो को जब आप देखेंगे तो पाएंगे कि पीछे बोर्ड पर ‘Happy Birthday Rashmi Mam’ लिखा हुआ है. ऐसे में हो सकता है कि वीडियो में नजर आ रही टीचर का बर्थडे हो और बच्चों की तरफ से विश किए जाने के बाद उन्होंने क्लास में डांस किया हो जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते हैं.
https://x.com/yeazlas/status/1768828567058813003
