नई दिल्ली: यदि आप भी पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान होकर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो बीवाईडी अट्टो-3 आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। BYD यानी बिल्ड योर ड्रीम्स चाइनीज कार कंपनी भारत में पिछले 15 सालों से अपना वर्चस्व हासिल किए हुए है। कार बनाने के अलावा यह कंपनी सोलर पैनल्स, मोबाइल कम्पोनेंट्सस, बैटरी एनर्जी स्टोरेज, इलेक्ट्रिक बसें, ट्रक्स और चार्जर्स का बड़ा व्यापार कर चुकी है, लेकिन अब ये कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही है। इस इल्क्ट्रीक कार में सबसे पहले BYD E6 नाम की इलेक्ट्रिक MPV कार लॉन्च की थी इसके बाद BYD Atto-3 EV लॉच की। जो मार्केट में तहलका मचा रहा है।

इस मिड साइज इलेक्ट्रिक प्रीमियम एसयूवी को यदि आप खरीदना चाहते है तो इसकी कीमत 30-40 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की खूबियों के बारे में बात करें तो इसमें डोर माउंटेड स्पीकर्स, 360 डिग्री कैमरा, डैशबोर्ड कैमरा, एडीएएस फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल पावर सीट्स, 7 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं बीवाईडी अट्टो-3 की डिजाइन को पहले से कही अधिक आकर्षक लुक दिया गया है इसमें घुमावदार छत एक अलग लुक दे रही है। साथ ही इसकी ग्रिल के जैसा ही ब्लूडिटेलिंग के साथ हेडलैंप्स भी दिया गया हैं।

ये कार शानदार फीचर्स के चलते 400 किमी तक की रेंज देती है जो मात्र 50 मिनट्स में फुल चार्ज करती है। वहीं इसकी सीट भी काफी स्पेस वाली है। जिसमें पिछली सीट पर दो लोग आराम से बैठ सकते हैं।

इस एसयूवी में ब्लेड बैटरी और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम, बाकि इलेक्ट्रीक वाहने से अलग दिया गया है। जिससे यह ज्यादा सुरक्षित और सेफ है। इस एसयूवी को पावर देनेके लिए फ्रंट एक्सेल पर दी गयी इलेक्ट्रिक मोटर इसे 204bhp और 310Nm का पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है। जिससे 521 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है।