नई दिल्ली। आपके घरों में पुराने सिक्के की अब कोई कीमत नहीं होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस सिक्के को आप बेकार समझ कर फेंक रहे हैं या कूड़े में छोड़ दिए है, वही एक रुपये का सिक्का आपको लखपति बना सकता है। ये बात आपको अजीब लग सकती है लेकिन ये एकदम सच है। यदि आपके घर में कहीं भी ये 1 रुपये का एंटीक सिक्का है, तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ताकि आप समझ कर इस सिक्के को बेचने का तरीका समझ सकें और बेकार समझ रहे सिक्के से लाखों रुपये कमा सकें। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे ऐसे पुराने सिक्के को बेचने का आसान और सरल तरीका।

दुनियाभर में कई लोग ऐसे हैं तो पुराने सिक्के जमा करते हैं, उन्हें पुराने सिक्के और नोट के कलेक्शन का भारी शौक है। ऐसे लोगों को सिक्का खरीदने का शौक होता है, आप ऐसे लोगों को अपना सिक्का ऑनलाइन बेच सकते हैं। ऐसे सिक्कों और नोटों की नीलामी भी ऑनलाइन होती है। विदेशों में होने वाली सीधी नीलामी में ऐसे एंटीक सिक्कों और पुराने नोटों को लाखों रुपये में ख़रीदा जाता है।

कैसा हो एंटीक सिक्का

1 रुपए का ऐसा सिक्का जो सैकड़ों साल पहले ढाला गया हो, उसकी कीमत करोड़ों में लगी थी। यानी ऐसा सिक्का जो या तो मुगल काल का हो या कम से कम ब्रिटिश काल का हो ऐसे सिक्के को आप ऑनलाइन ऑक्शन में बेच सकते हैं। ऐसे सभी पुराने सिक्के ऊंची कीमत में बिकते हैं।

कहां बेचें ये सिक्के

आपको ऐसे दो वेब साइट्स के बारे में बता रहे हैं जिस पर आप ऑनलाइन ऐसे एंटीक सिक्कों को बेच सकते हैं। इनमें 1/2 आने से लेकर 1 रुपये, 2 रुपए और इसके अलावा पुराने नोट जो दुर्लभ सिक्कों और नोट की श्रेंणी में आते हैं ऐसे सिक्कों और नोटों को आप OLX और ebay पर आसानी से बेच सकते हैं। एसके लिए आपको सबसे पहले इन वेबसाइट्स पर ऐसे सिक्के या नोट की साफ सुथरी फोटो अपलोड करनी होती है, उसके बाद आप अपनं नोट या सिक्के की कीमत लिखदें कि आप कितने में बेचना चाहते हैं।