HomeBusinessOld Note Sell: 10 पैसे के इस पुराने सिक्के को बेचकर बन...

Old Note Sell: 10 पैसे के इस पुराने सिक्के को बेचकर बन जाएंगे लखपति, जानिए बेचने का तरीका

नई दिल्ली। 10 पैसे का सिक्के के बारे में आज के बच्चे नही जानते होगें, लेकिन 80 से 90 के दशक में इस सिक्के का प्रचलन बाजार में ज्यादा था। लेकिन अब ये सिक्के तिजौरी के अंदर बंद रहकर वहां की शोभा बढ़ा रहे हैं। इस अनोखे सिक्के की डिमांड अब बाजार में भले ही ना हो, लेकिन इस बात को बहुत ही कम लोग जानते होगें कि ऐसी कई ऑनलाइन वेबसाइट है जहां इन पुराने सिक्को की डिमांड ज्यादा है। यदि आपके पास इस तरह के सिक्के रखे हुए है ये खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। साल 1957 से 1963 के बीच जारी किए गए 10 पैसे के ये पुराने सिक्के आपको घर बैठे लखपति से करोड़पति बना सकते है।

- Advertisement -

10 पैसे के सिक्के भारतीय गणराज्य में जारी किए जाने वाले पहले सिक्के थे। 1957 में, ही भारत ने एक दशमलव प्रणाली की शुरूआत की थी. कुछ 10 पैसे के सिक्के तो ऐसे भी थे जिस पर दशमलव अंकित था। हालांकि, 1963 के बाद सरकार ने इस प्रणाली को वापस लेने का फैसला किया था और सिक्कों पर केवल पैसे लिखे जाने लगा।  जानिए इस अनोखे सिक्के की खासियत

1957 से 63 के बीच बने 10 पैसे के सिक्कों की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वह तांबे-निकल धातु से बने होते थे, सिक्के का वजन लगभग 5 ग्राम है और इसका व्यास 23 मिमी है. सरकार ने इन 10 पैसे के सिक्कों की ढलाई का काम बॉम्बे, कलकत्ता और हैदराबाद के विशेषज्ञों से करवाया गया था। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ खुदा हुआ है, जबकि दूसरी तरफ आप देवनागरी लिपि में 10 नए पैसे लिखे होते हैं, जिस पर ‘रुपये का दसवां भाग’ अंकित है. सिक्के के निचले हिस्से पर टकसाल का वर्ष लिखा होता है।

- Advertisement -

स्पेशल सिक्को के बदले मिल रहा मोटा पैसा

यदि आपके पास ये स्पेशल सिक्के हैं तो इसे आप करीब 100000 रुपये में ऑनलाइन बेच सकते हैं। जान लिजिए बेचने का तरीका

Old Note Sell: जानिए कैसे बेचे पुराने सिक्के व नोट

सबसे पहले आप eBay, Quickr या Olx वेबसाइट पर जाएं। यहां पर पुराने सिक्कों की खरीदी बिक्री काफी की जाती है।

आपको यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन सेलर के रूप में करें।

उसके बाद आपसे मांगी गई सारी जानकरी को भर दे।

साथ ही अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरीफाई कर लें।

अब अपने नोट की दोनों तरफ की साफ फोटो खीचकर यहाँ अपलोड कर दें।

उसके बाद आपका नोट बेचने के लिए  लिस्ट कर दिया जायेगा

जो भी इन नोटों को खरीदना चाहेगा वो आपसे कॉल करके सम्पर्क कर लेगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular