मारुति आल्टो एक ऐसी गाड़ी है जिस की बिक्री अच्छी खासी हुई है. ये गाड़ी ऐसी है जिसे लोग आज भी बहुत ज्यादा पसंद करते है. यही नहीं इस गाड़ी में दिए गए फीचर्स इंजन सब कुछ दमदार है. यही नहीं इस गाड़ी में दिया गया लगभग लगभग एक एक फीचर्स आपको लग्जरी गाड़ी की फील दिलाएगा.
लेकिन वक़्त के साथ साथ ये गाड़ी अब धीरे धीरे फीचर्स और इंजन के मामले में पुरानी होती जा रही है. इसी वजह से लोग इस गाड़ी के अपड़टेड वर्जन का इंतज़ार कर रहे थे. अब आप देखिए फाईनली इस गाड़ी का अपडेट वर्जन मार्केट में आ गया है. जी हाँ नया मारुति आल्टो. चलिए आपको इसके फीचर्स और बाकी चीज़ों के बारे में डिटेल में बताते है.
इंजन और माइलेज
बात अगर इंजन की करें तो आपको इस नई आल्टो में दी जाने वाली कार दमदार है. जी हाँ इस कार में बेंजीन इंजन दिया गया है. जी हाँ ये इंजन 48 bhp की पावर और 6000 RPM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड आटोमेटिक दिया गया है. ये कार को और अभी ज्यादा दमदार बनाता है. अब इंजन की बात हो गयी और माइलेज की बात ना हो ऐसे कैसे हो सकता है.
ऐसे में बात अगर माइलेज की करें तो आपको इस बाइक में दिया गया माइलेज काफी दमदार है.आपको ये कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. आपको इस में फीचर्स भी काफी दमदार दिए गए है. चलिए अब आपको इसके फीचर के बारे में डिटेल में बताते है.
फीचर
बात अगर इस नई आल्टो में मिलने वाले फीचर्स की करें तो लंबी ग्रिल, नया बंपर, बड़े टेलगेट के साथ ही नई हेडलाइट और टेललाइट्स जैसी चीज़े देखने को मिलने वाली है. यही नहीं आपको इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर, बेहतर डैशबोर्ड और सीट, सेंट्रल कंसोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, डुअल एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे.