यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक 27 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए कुल 838 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें कैटेगिरी वन में जूनियर स्केल पोस्ट्स इन सेंट्रल हेल्थ सर्विस के 349 पद शामिल हैं। कैटेगिरी टू में रेलवे में असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर के 300 पद, नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 5 पद और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर गे्रड 2 इन ईस्ट दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एंड साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के 184 पद शामिल हैं। कंबाइंड परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर, 2021 को किया जाएगा। परीक्षा से 3 हफ्ते पहले ई-एडमिट कार्ड इश्यू किया जाएगा।
क्या है योग्यता
यू पीएससी के कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम में प्रवेश के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने फाइनल एमबीबीएस परीक्षा के लिखित और प्रेक्टिकल पाट्र्स पास कर रखे हों। अंतिम साल के रिजल्ट का इंतजार कर रहे आवेदक भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा जिन आवेदकों ने अपनी कंपल्सरी रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, वे भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन चयन होने पर उन्हें तभी अपॉइंट किया जाएगा, जब वे अपनी इंटर्नशिप पूरी कर लेंगे। इसके साथ ही, जरूरी है कि 1 अगस्त, 2021 को आवेदकों की उम्र 32 साल या उससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, एससी व एसटी कैटेगिरी के आवेदकों को इस उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। वहीं, ओबीसी कैटेगिरी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।
यह होगा परीक्षा पैटर्न
यूपीएससी का कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम दो हिस्सों में करवाया जाएगा। पार्ट वन में 500 माक्र्स की लिखित परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, दूसरे पार्ट में 100 माक्र्स का पर्सनेलिटी टेस्ट लिया जाएगा। लिखित परीक्षा का पहला पेपर 250 माक्र्स का होगा, जिसमें जनरल मेडिसिन के 96 सवाल और पीडियाट्रिक्स के 24 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, दूसरा पेपर भी 250 माक्र्स का होगा, जिसमें सर्जरी के 40 सवाल, गायनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स के 40 सवाल और प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के भी 40 सवाल पूछे जाएंगे। पार्ट वन के दोनों पेपर 2-2 घंटे के होंगे। लिखित परीक्षा के यह दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस टाइप होंगे। प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में सेट किए जाएंगे।
यहां बनेंगे एग्जाम सेंटर्स
कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम के लिए यूपीएससी की ओर से देशभर में इन शहरों में एग्जाम सेंटर्स बनाए जाएंगे – अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलूरु, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्ची, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरई, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, प्रयागराज (इलाहाबाद), रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर, विशाखापट्टनम।
कैसे करें अप्लाई
कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम के लिए आवेदक यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 200 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करानी होगी। हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला आवेदकों को कोई आवेदन फीस नहीं भरनी होगी। आवेदक यह आवेदन फीस एसबीआइ की किसी भी ब्रांच में कैश के जरिए या वीजा/ मास्टर/रूपे क्रेडिट/ डेबिट कार्ड या एसबीआइ की नेट बैंकिंग के जरिए जमा करवा सकते हैं। आवेदकों को अपनी फोटोग्राफ और स्कैन्ड सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे।