नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया में हरियाणवी स्टेज कलाकारों ने अपने हुनर से देशभर में धूम मचा रखा है, जिनके बीच सभी डांसरों को कड़ी टक्कर दे रही हैं राजस्थान की गोरी नागोरी। गोरी नागोरी की पापुलैरिटी का यह आलम है कि उनका डांस देखने के लिए लोग घंटों इंतजार करते हैं, और जहां उनका कार्यक्रम होता है वहां हजारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है और घंटों इंतजार करते हैं, लोग तो अब गोरी नागोरी को राजस्थान की सपना चौधरी कहने लगे हैं।

गोरी नागोरी के वैसे तो हर गाने पर लोग झूम उठते हैं, लेकिन इन दिनों गोरी नागोरी का एक स्टेज कार्यक्रम जबरदस्त वायरल हो रहा है, इस वीडियो में गोरी नागोरी ‘बदली बदली लागे’ बोल पर गाये गये गाने पर कमरतोड़ डांस करती नजर आ रही हैं।

इस गाने में वे हरे रंग का सूट पहने नज़र आ रही हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गोरी नागोरी के हर ठुमके पर जवान तो जवान बूढ़े भी बेकाबू हो जाते हैं।

वायरल वीडियो जिसमें गोरी नागोरी ‘बदली बदली लागे’ गाने पर कमर तोड़ डांस करती दिख रही हैं। इस गाने पर जबरदस्त व्यूज आ रहे हैं, अब तक इसे 506k लोगों ने देखा है और ये वाइरल वीडियो Maina music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

आपको बता दें गोरी नागोरी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। उनका डांस वीडियो अपलोड होते ही पल भर में अच्छा खासा व्यूज़ मिल जाता है।