Deepika Shoaib's house
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पसंदीदा जोड़ियो में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का नाम सबसे पहले ता है। जिस तरह से यह जोड़ी सीरियल में क दूसरे का साथ देते नजर आई थी उसी तरह से रियल लाइफ में भी वो एक साथ मिलकर अपनी राहों को मजबूत बनाते नजर आ रहे है। दीपिका कक्कड़ भले ही लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर रह रही हो, लेकिन अपने ब्लाग और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती है।
अभी हाल में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो रोती नजर आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस के रोने की वजह की दुख नही बल्कि खुशी के आंसू थे। जो उनके बड़े सपने के पूरा होते देख बहने लगे थे। अपनी खुशी का इजाहर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि सालों की मेहनत का फल आखिरकार उन्हें मिल गया है।
2018 में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम ने शादी की थी और ) 21 जून 2023 को माता-पिता बने थे। बेटे का नाम इन्होने रुहान रखा है। इस सपने के पूरा होने के बाद अब दीपिका और शोएब की जिंदगी का एक और सपना पूरा हो गया है।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हमेशा से चाहते थे कि उनका भी मुंबई में एक शानदार घर हो। फाइनली अब उनका ये सपना पूरा हो गया है। कपल ने मुंबई में अपना आलीशान घर बनवा लिया है, जो लगभग तैयार हो चुका है। दीपिका और शोएब अपने लग्जीरियस घर को लेकर काफी खुश हैं।
दीपिका घर के बारे में बताते हुए रो पड़ती है और बताती है कि उनका और शोएब का हमेशा से सपना था कि बड़ा घर हो, ज्यादा स्पेस हो और अच्छा इंटीरियर हो। फाइनली सपना पूरा हुआ। उन्होंने अपने घर का नाम ‘शोएका’ (Shoaika) रखा है, जो नाम कपल को फैंस ने दिया है। अपने घर के सामने नेम प्लेट पर भी ‘शोएका’ (Shoaika) लिखा है। इससे साबित होता है कि दीपिका और शोएब अपने फैंस से कितना प्यार करते हैं।
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.