Haryanvi Dance Video: यूं तो आए दिनों सोशल मीडिया पर डांस की कई सारी विडियो वायरल होती रहती है. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल होती नजर आ रही है जिसे एक बार देख के लोग बार बार देखना पसंद कर रहे है. अगर आप भी दिल्ली से हो और मेट्रो में रोज सफर करते हो तो आपको ये वीडियो देखकर काफी हैरानी होगी, क्योंकि दिल्ली मेट्रो का ही एक वीडियो बड़ी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है.
वैसे तो हरियाणा का डांस काफी मशहूर है और हरियाणा डांसर को देखने के लिए लाखों लाखों लोग उनके स्टेज शो में आते हैं. आलम ये हो जाता है की उनके शो में तो पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पाती. हरियाणवी डांसर्स के डांस तो आपने बहुत देखे होंगे क्या कभी आपने हरियाणवी ताई का डांस देखा है नहीं देखा है तो पहले आप इस वीडियो को देखें की कैसे हरियाणवी ताई मेट्रो में डांस कर के सभी को अपना दीवाना बना रही है.
देखा आपने हरयाणवी ताई का डांस जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम कर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये डांस वीडियो मेट्रो में बनाया गया है. वीडियो में आपने देखा की दो देहाती आंटी मुंह पर चुन्नी डाले डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अपने देखा होगा पीछे को तरफ लोग भी दिखाई दे रहे है जो ताई के डांस को मेट्रो में बैठ के खूब एंजॉय कर रहे है.
हरियाणवी डांस करते हुए ताई ने मुंह पर चुन्नी, बदन पर सूट और पैरों में जूते पहने हुए है. इस वीडियो को लोग काफी प्यार देते नजर आ रहे है. अब तक इसे Millions में लोग देख चुके है. हजारों में इसपर लाइक और कमेंट्स आ रहे है. कॉमेंट में लोग ताई के डांस की जमकर तारीफ कर रहे है और खूब प्यार दे रहे है.