नई दिल्ली। यदि कोई हरियाणवी डांसिंग क्वीन का नाम पूछे तो लोगों के ज़हन में सबसे पहला नाम सपना चौधरी आता है। सपना चौधरी ने जो ये मुकाम हासिल किया है वह जम कर पसीना बहाने के बाद हासिल हुआ है। उनका देशी अंदाज़ हर किसी को भाता है खास कर जब वे सूट और दुपट्टे के साथ परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर आती हैं पूरा महौल गर्म हो जाता है।
सपना चौधरी का जब मंच पर आना होता है तो उनकी आदाओं पर लाखों लोग मर-मिटते हैं। उनकी बल खाती कमर और नागिन की तरह लहराती जुल्फें लोगों को घायल कर देती हैं। उनके स्टेज कार्यक्रम में लाखों की भीड़ जमा हो जाती है, भीड़ को संभालना मुश्किल हो जाता है।
View this post on Instagram
सपना चौधरी केवल देसी अंदाज में भर में नहीं बल्कि वे वेस्टर्न स्टाइल में भी बला की खूबसूरत लगती हैं। पर उनके देसी लुक्स पर लाखों दीवाने फिदा हैं।
सपना चौधरी हमेशा अपने चाहने वालों से जुड़ी रहती है कभी सेटेज के माध्यम से तो कभी सोशल मीडिया में दस्तक दे कर। ज्यादातर वे देसी अंदाज़ में अपनी पिक्स सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। ऐसी ही एक फोटो सूट में उन्होंने शेयर किया है जिससे सोशल मीडिया पर आग लग गई है।
View this post on Instagram
अब इस फोटो में पिंक सूट में मैचिंग इयरिंग्स से सपना लोगों पर कहर ढा रही हैं। यदि सोशल मीडिया पर छाई सपना की इस फोटोज के देखें तो अस तस्वीर पर अबतक 177,888 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। मैचिंग पर बारीकी से ध्यान रखने वाली सपना चौधरी ने अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने सूट से मिलता-जुलता मैंचिंग मोजरी भी कैरी कर रखा है। जो सपना को और स्टालिश बनाता है।