नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनों हरियाणवी डांसर की गूंज काफी ज्यादा सुनने को मिल रही है। जिनमें सपना चौधरी सेलकर सुनीता बेबी की थाप से इंटरनेट का पारा आई हुआ है।  लेकिन इनके बीच रचना तिवारी का नाम सबसे टॉप लिस्ट में शामिल हो रहा है।

हरियाणवी डासंरो में सपना चौधरी और गोरी नागोरी जैसी डांसरो के बीच रचना तिवारी इन दिनों दर्शकों की पहली पंसद बनी हुई है। स्टेज शो में आते ही वो अपने कातिलाना अदाज से जवान लोगोसे लेकपर बूढ़ें लोगों के दिलों को तार तार कर जाती हैं। उनके लटके-झटके को देख फैंस पागल हो जाते हैं।

इसी बीच रचना तिवारी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रचना तिवारी बीच स्टेज पर जाकर हाथ में पानी की बोटल लिए चोली के अंदर पानी डालते नजर आ रही है। उनकी इस हॉट अदा को देख दर्शकों में जोश जाग रहा है। वायरल वीडियो में डांसर टाइट सूट पहने नजर आ रही हैं। पानी से भिगते बदन को कुंवारें लड़के से लेकर बूढ़े लोग भी अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं।

रचना तिवारी ने हिलाया ऐसे बदन की टूट पड़ी भीड़

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि रचना तिवारी किस तरह से पानी की बोतल हाथ में लेकर अपनी चोली में पानी डालती है और इसके बाद बिंदास ठुमके लगाने शुरू कर देती हैं।

क्वीन ने जैसे चोली में पानी डालना शुरू किया वैसे ही जवानों के दिलों में आग लगने लगी। बेकाबू भीड़ उनकी ओर बढ़ने के टूट पड़े। जवान लड़के ही नहीं बुजु्र्गों ने भी सीटी बजाकर उनके ऊपर नोट बरसाने शुरू कर दिए।