नई दिल्ली। गोरी रानी बेली डांस के साथ साथ अपना गाने के लिए काफी जानी जाती है। उनके हरेक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल हो रहे है कि उनके सामने अब सपना तौधरी भी फीकी पड़ती नजर आ रही है। सपना चौधरी के समान गोरी भी अपनी अदाओं से जनता को आकर्षित करने में महारत हासिल कर रखी है। जैसे ही वो स्टेज पर आती है अपनी ताबड़तोड़ अदाओं से हर किसी को अपनी ओर खीच लेती है।

गोरी रानी का ऐसा ही एक डांस वीडियो लोगो को अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रहा है। जिसमें उनके डांस के ढुमकों को देखकर जवान ही नही बूढ़े भी अपनी जगह को छोड़ उनकी ओर आने को मजबूर हो रहे है। गोरी रानी की खूबसूरती के साथ उनके डांस को देख एक ताऊ तो हाथ धोकर उनके पीछे पड़ जाते हैं। गोरी रानी के साथ बराबर का डांस करते है। कुछ गानों में फूहड़ता भी देखने को मिल जाती है।

जवानी हुई दीवानी

सोशल मीडिया पर गोरी रानी का यह डांस वीडियो आग लगा रहा है। जिसमें वो अपनी कातिल अदाओं से सभी का कम मोह ले रही है। गुलाबी सलवार और क्रीम कलर के सूट में गोरी सभी को गुलाबी रंग में डूबोते नजर आ रही हैं। इस लाइव शो में गोरी रानी के साथ कई गलत हरकतें भी होती है। जिसके बाद भी रानी अपने डांस से सबको खुश करते नजर आती है।

बढ़ रही पॉपुलारिटी

गोरी रानी अपने डांस के साथ रागिनी कलाकारों के लिए भी विशेष काम कर रही है। जिससे इनका महत्त्व समाज में अधिक बढ़ता जा रहा है। रागिनी के जरिए समाज में व्याप्त बुराइयों का बखान किया जाता है। रानी सिर्फ स्थानीय भाषा के गानों पर ही डांस करती है। गोरी रानी के डांस को हर को हर कोई देखना काफी पसंद करता है। जिसके चलते अब वो सपना चौधरी के लिए भी एक टक्कर दने वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं।