नई दिल्ली। लेनोवो ने अपना नया और सबसे ताकतवर लैपटॉप Legion 9i (10th Gen) पेश किया है, जिसमें 192GB तक RAM दी गई है। यह लैपटॉप खास उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो हाई लेवल की परफॉर्मेंस चाहते हैं – जैसे गेमर्स, डिजाइनर और वीडियो एडिटर्स। फिलहाल इसे विदेशों में लॉन्च किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही भारत में भी इसकी एंट्री होगी।
इस लैपटॉप में 18 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जो 2D और 3D दोनों मोड में चलती है। 2D मोड में स्क्रीन 4K क्वालिटी दिखाती है और 240Hz रिफ्रेश रेट देती है – मतलब आपकी स्क्रीन एकदम स्मूद चलेगी। 3D मोड में स्क्रीन का रेजॉल्यूशन थोड़ा कम (1920×1200 पिक्सल) होता है, लेकिन इसमें आई-ट्रैकिंग तकनीक है जिससे बिना चश्मा लगाए ही 3D वीडियो देख सकते हैं।
इस लैपटॉप में लगा है Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर और साथ में NVIDIA का लेटेस्ट RTX 5090 ग्राफिक्स कार्ड। इसके साथ मिलती है 192GB तक RAM और 8TB SSD स्टोरेज, यानी आपकी हर फाइल, सॉफ्टवेयर और गेम बिना रुके चलेगा। इसमें चार मेमोरी स्लॉट और चार SSD स्लॉट हैं, ताकि आप ज़रूरत के हिसाब से बढ़ा भी सकें।
Legion 9i दिखने में जितना दमदार है, उतना ही मजबूत भी है। इसके कवर में 8 लेयर कार्बन फाइबर लगा है, जो हल्का भी है और टिकाऊ भी। लेनोवो का कहना है कि हर लैपटॉप में अलग डिजाइन मिलेगा, जिससे हर मॉडल दिखेगा खास।
लेनोवो ने इसकी कीमत अभी नहीं बताई है, लेकिन पिछले मॉडल की कीमत लगभग ₹3.85 लाख थी। नया 3D मॉडल और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगा, तो इसकी कीमत ₹4.25 लाख या उससे ज्यादा हो सकती है।
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.