नई दिल्ली। Oppo ने Reno 14 सीरीज के लॉन्च का आधिकारिक टीज़र जारी किया है। हालांकि, अभी तक इन स्मार्टफोन्स की सटीक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज में Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro वेरिएंट्स शामिल होंगे। ये दोनों स्मार्टफोन्स Oppo Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G के successors होंगे। इन स्मार्टफोन्स के डिज़ाइन और फीचर्स पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। अब Oppo Reno 14 एक पॉपुलर बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर लिस्ट हुआ है, जिससे हमें इसके प्रोसेसर, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में अहम जानकारी मिली है।
PKZ110 मॉडल नंबर वाला Oppo Reno 14 Geekbench पर लिस्ट हुआ है, जिससे इसके बारे में कई जानकारी सामने आई है। यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करेगा, जिसमें एक प्राइम कोर 3.25GHz की पीक क्लॉक स्पीड पर और तीन कोर 3GHz पर तथा चार कोर 2.10GHz पर काम करेंगे। इस तरह की स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर यह कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर हो सकता है।
Oppo Reno 14 की Geekbench लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन में Mali-G720 MC7 GPU होगा और इसकी रैम 12GB की हो सकती है। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,612 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 6,404 अंक प्राप्त किए हैं।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Oppo Reno 14 सीरीज के स्मार्टफोन्स में फ्लैट डिस्प्ले होंगे और इनका डिज़ाइन पतला और हल्का हो सकता है, साथ ही मेटल मिडिल फ्रेम भी हो सकता है। Oppo Reno 14 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्लैट OLED स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
इसमें Android 15 पर आधारित ColorOS 15 का सपोर्ट मिलेगा और इसके कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन 3.5x ऑप्टिकल जूम को भी सपोर्ट करेगा।
एक अन्य खास फीचर की जानकारी भी सामने आई है, जिसके अनुसार Oppo Reno 14 Pro में ‘Magic Cube’ बटन हो सकता है, जो Apple के Action Button की तरह प्रोग्रामेबल होगा। इसके अलावा, एक लीक में यह भी देखा गया था कि इसका डिज़ाइन iPhone जैसा हो सकता है, जो काफी आकर्षक लग सकता है।
Realme 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme GT 8 Series लॉन्च…
OnePlus 15: लॉन्च से पहले ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट! 12GB रैम, Snapdragon 8 Elite…
Vivo X200 Pro 5G: अगर आप 200 मेगापिक्सल के धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने…
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। सपना चौधरी के डांस…
Nokia G42 5G Smartphone: नोकिया के स्मार्टफोन पूरी दुनिया में तहलका मचा रहे है. इसी…
OnePlus 10R 5G Smartphone: महज 3480 रूपए देकर वनप्लस का शानदार फ़ोन खरीद सकते हैं।…
This website uses cookies.